गोविंदपुरम त्रासदी: बहन संग आईबी अधिकारी ने निगला ज़हर, परिवार में छिपी थी मौत की वजह!

Ghaziabad News: गोविंदपुरम में आईबी अधिकारी और बहन ने जहर खाकर की आत्महत्या, सौतेली मां पर प्रताड़ना का आरोप, जानें दिल दहला देने वाली पूरी कहानी।

Newstrack          -         Network
Published on: 1 Aug 2025 1:46 PM IST
Ghaziabad News
X

Ghaziabad News 

Ghaziabad News: गोविंदपुरम के एच ब्लॉक में गुरुवार शाम एक आईबी अधिकारी और उसकी छोटी बहन अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिले। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की। मृतकों की मौसी का आरोप है कि उनकी मां उन्हें परेशान करती थी।

सुखबीर सिंह, जो हापुड़ के आयादनगर के रहने वाले हैं, फिलहाल गोविंदपुरम के एच ब्लॉक में रहते हैं। वह गोवा में सीएसआईआर (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद) के मानव संसाधन विभाग में काम करते हैं। उनके बेटे अविनाश कुमार सिंह (28) ने बीटेक किया था और छह महीने पहले ही इंटेलिजेंस ब्यूरो के इलेक्ट्रिकल विभाग में नौकरी मिली थी। उनकी बेटी अंजली सिंह (25) एक निजी कंपनी में काम करती थी।

बृहस्पतिवार शाम को अविनाश और अंजली की मां बाहर गई थीं। करीब पांच बजे जब वह घर लौटीं, तो दोनों बच्चे कमरे में थे। उन्होंने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने फोन किया तो मोबाइल की घंटी कमरे के अंदर ही बजती रही। इससे उन्हें चिंता हुई। उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर से बंद था। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मिलकर दरवाजा काटा। जब वे अंदर गए, तो देखा कि भाई-बहन बेहोश पड़े हैं। फौरन उन्हें सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा।

मौसी ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

अविनाश की मौसी रेखा, जो वसुंधरा में रहती हैं, ने बताया कि अविनाश की मां का निधन 2007 में हो गया था। इसके बाद उनके पिता सुखबीर सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी। रेखा का कहना है कि अविनाश और अंजली उनकी बहन के बच्चे थे और सौतेली मां उन्हें तंग करती थी। इसी कारण उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया।

1 / 9
Your Score0/ 9
Newstrack          -         Network

Newstrack - Network

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!