Fatehpur News: फतेहपुर में बहन की संदिग्ध मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

Fatehpur News: ललित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस अधिकारियों ने जानबूझकर आत्महत्या का मामला दर्शाकर मृतका के पति और उसके परिजनों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।

Ramchandra Saini
Published on: 21 July 2025 3:08 PM IST
Fatehpur News: फतेहपुर में बहन की संदिग्ध मौत, भाई ने लगाया हत्या का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश
X

Fatehpur News

Fatehpur News: फतेहपुर जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम भदवा निवासी ललित कुमार का कहना है कि उसकी बहन पूजा देवी की शादी करीब छह माह पहले रायबरेली पीएसी में तैनात होमगार्ड कृष्ण कुमार पासवान से हुई थी, जिसे करीब 25 लाख रुपये दहेज देकर सम्पन्न कराया गया था। बीते 18 जुलाई की रात करीब 10 बजे उसकी बहन ने उसे फोन कर बताया कि ससुरालीजन उसकी हत्या का प्रयास कर रहे हैं। उसने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी पखरौली गांव (थाना गाजीपुर) स्थित बहन के घर के लिए रवाना हुआ।

ललित के मुताबिक, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक उसकी बहन की मौत हो चुकी थी। बाद में वह स्वयं भी वहां पहुंचा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाने के नाम पर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। लेकिन एफआईआर की प्रति मिलने पर पता चला कि मामला आत्महत्या के रूप में दर्ज किया गया है, जबकि यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला था।

ललित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस अधिकारियों ने जानबूझकर आत्महत्या का मामला दर्शाकर मृतका के पति और उसके परिजनों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। उसने पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए जाफरगंज क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी है और पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!