TRENDING TAGS :
Barabanki News: बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: नहर में डूबकर दो मासूम बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम
Barabanki News: घटना के वक्त बच्चियों के पिता सुनील वर्मा पास ही अपने खेत में धान की फसल में खाद डाल रहे थे। दोनों बहनें भी खेत पर मौजूद थीं और दोपहर के समय घर की ओर लौट रही थीं।
बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: नहर में डूबकर दो मासूम बहनों की मौत (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंकी जिले के सूरतगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तुलसीपुर मजरे पर्वतपुर में रविवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव के पास बह रही नहर में डूबकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। मृत बच्चियां कंचन (14) और सौम्या (11) थीं, जो गांव निवासी सुनील वर्मा की पुत्रियां थीं।
घटना के वक्त बच्चियों के पिता सुनील वर्मा पास ही अपने खेत में धान की फसल में खाद डाल रहे थे। दोनों बहनें भी खेत पर मौजूद थीं और दोपहर के समय घर की ओर लौट रही थीं। रास्ते में नहर पड़ती है जहां यह दुखद हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि छोटी बहन सौम्या नहर के पानी से होकर पार कर रही थी लेकिन पानी अधिक होने की वजह से वह संतुलन खो बैठी और डूबने लगी। यह देखकर बड़ी बहन कंचन उसे बचाने के लिए नहर में कूद गई लेकिन गहराई के कारण वह भी पानी में समा गई।
पूरे परिवार में कोहराम
पास में मौजूद कुछ ग्रामीणों ने यह मंजर देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर पिता सुनील वर्मा मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों बच्चियों की सांसें थम चुकी थीं। इस भयावह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते गांव में मातम पसर गया और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!