TRENDING TAGS :
Unnao News: सफीपुर (उन्नाव) के फतेहपुर चौरासी में बहादुरी की मिसाल: भतीजी को बचाने में शबनम ने गंवाई जान
Unnao News: सफीपुर क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर चौरासी के धन्नापुरवा गांव में मंगलवार सुबह एक मार्मिक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।
Unnao News
Unnao News: उन्नाव ज़िले के सफीपुर क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर चौरासी के धन्नापुरवा गांव में मंगलवार सुबह एक मार्मिक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गंगा नदी में नहाते समय जब एक मासूम बच्ची डूबने लगी, तो 17 वर्षीय शबनम ने अपनी जान की परवाह किए बिना भतीजी को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। बच्ची को तो बचा लिया गया, लेकिन शबनम खुद लहरों में समा गई।
गांव में पसरा मातम, वीरता की मिसाल बनी शबनम
यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। गांव निवासी रामपाल की बेटी शबनम अपनी भतीजी सुमिरन के साथ गंगा स्नान के लिए गई थी। स्नान करते समय सुमिरन गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। शबनम ने बिना देर किए नदी में कूदकर उसे बचाने की कोशिश की। स्थानीय ग्रामीणों ने सुमिरन को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन शबनम तेज बहाव में बह गई और लापता हो गई।
SDRF की टीम कर रही तलाश, परिजनों का बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, एसडीएम और थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से शबनम की तलाश की जा रही है। SDRF की टीम भी सर्च ऑपरेशन में जुटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है, लेकिन हर किसी की जुबां पर है—“शबनम ने दिखा दिया कि सच्चा हीरो कौन होता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge