×

Unnao News: बांगरमऊ में मकान निर्माण को लेकर हिंसक झड़प, मां-बेटी पर हमला

Unnao News: इस झगड़े में दलित परिवार की संजू और उसकी मां पर गांव के समसुद्दीन पक्ष की महिलाओं ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

Shaban Malik
Published on: 2 July 2025 7:47 PM IST
Unnao News: बांगरमऊ में मकान निर्माण को लेकर हिंसक झड़प, मां-बेटी पर हमला
X

बांगरमऊ में मकान निर्माण को लेकर हिंसक झड़प, मां-बेटी पर हमला   (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Unnao News: उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के फतेहपुर खालसा गांव में आज बुधवार दोपहर 2 बजे मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ विवाद हिंसक हो गया। इस झगड़े में दलित परिवार की संजू और उसकी मां पर गांव के समसुद्दीन पक्ष की महिलाओं ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

पीड़िता संजू पुत्री रामस्वरूप अपने पुराने कच्चे मकान को गिराकर नया मकान बनवा रही थी। जैसे ही उसने नींव की खुदाई शुरू की, गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों, जिनमें मुख्य रूप से समसुद्दीन, यूनुस, और यूसुफ पुत्रगण शमसुद्दीन शामिल थे, ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बात-बात में कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई।

पुलिस को एक पत्र देकर आरोप लगाया

पीड़ित संजू ने बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को एक पत्र देकर आरोप लगाया है कि समसुद्दीन और उसके बेटों ने अपने पक्ष की महिलाओं से उनके परिवार पर हमला करवाया। इस मारपीट में संजू और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने दोनों को तुरंत बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना का वीडियो किसी स्थानीय युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़िता का कहना है कि जिस जमीन पर मकान निर्माण हो रहा है, वह उनकी पुश्तैनी है, और दूसरा पक्ष दुर्भावना के चलते इस काम का विरोध कर रहा है।

इस संबंध में जब बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story