Mahoba News: ज़मीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, चले लाठी-डंडे, पथराव में सात महिलाओं सहित 16 लोग घायल

Mahoba News: श्रीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के ज़रिए इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।

Imran Khan
Published on: 24 Jun 2025 7:53 PM IST
Mahoba News: ज़मीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, चले लाठी-डंडे, पथराव में सात महिलाओं सहित 16 लोग घायल
X

ज़मीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, चले लाठी-डंडे  (photo: social media )

Mahoba News: जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैरोगंज गांव में मंगलवार की शाम को ज़मीन के पुराने बंटवारे को लेकर दो पारिवारिक पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और पथराव तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच हुई इस झड़प में 7 महिलाओं सहित कुल 16 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही श्रीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के ज़रिए इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने सभी घायलों का परीक्षण कर उन्हें वार्ड नंबर चार में भर्ती किया है।

आपको बता दें कि श्रीनगर निवासी 55 वर्षीय जमुना प्रसाद और उसके चचेरे भतीजे रवि के बीच खेत की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों का दावा है कि जमीन पर उनका अधिकार है। इससे पहले भी इस विवाद में दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जा चुकी है। बताया गया कि मंगलवार की शाम फिर से जमीन को लेकर कहासुनी हुई। पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर वापस चली गई जिससे मामला कुछ देर के लिए शांत हो गया, लेकिन फिर बात फिर बिगड़ गई और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। जमुना प्रसाद का आरोप है कि रवि और उसके परिजन जबरन उसकी खेती की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, जबकि रवि का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद जमुना प्रसाद उसके हिस्से की जमीन हथियाना चाहता है।

स्थिति पर निगरानी

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले वार्ड नंबर चार में भर्ती कराया गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!