×

Unnao News: बिजली के करंट से मां-बेटे की मौत, चाची गंभीर; खेत में धान रोपाई के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

Unnao News: इस हादसे में मृतक की चाची (नानी) भी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सरकारी ट्यूबवेल के पास हुई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया और मातम पसर गया है।

Shaban Malik
Published on: 2 July 2025 7:37 PM IST
Unnao News: बिजली के करंट से मां-बेटे की मौत, चाची गंभीर; खेत में धान रोपाई के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
X

बिजली के करंट से मां-बेटे की मौत, चाची गंभीर   (photo: social media )

Unnao News: उन्नाव के सफीपुर स्थित आसीवन थाना क्षेत्र के खरगौरा गांव में आज बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। धान की रोपाई के लिए खेत में बेड़ खोदते समय बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मृतक की चाची (नानी) भी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सरकारी ट्यूबवेल के पास हुई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया और मातम पसर गया है।

जानकारी के अनुसार, रवि (30) अपनी मां माया (50) और नानी शिवरानी (64) के साथ खेत में धान की रोपाई की तैयारी कर रहे थे। उसी समय पास में सरकारी नलकूप चल रहा था। खेत में आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए चारों तरफ कंटीले तार लगे हुए थे। अचानक नलकूप से इन कंटीले तारों में करंट आ गया, जिसकी चपेट में तीनों लोग आ गए और बुरी तरह झुलस गए।

परिजनों ने तीनों को गंभीर हालत में आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सफीपुर पहुँचाया। वहाँ डॉक्टरों ने रवि और उनकी मां माया को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नानी शिवरानी की प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने इस दर्दनाक हादसे के लिए सीधे तौर पर बिजली विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि बिजली के खंभे और तारों का रखरखाव ठीक से नहीं किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जाएगी। पुलिस ने ग्रामीणों के आरोपों पर भी संज्ञान लिया है और बिजली विभाग की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story