Barabanki News: पहली बारिश में कहरः खेत में गिरी आकाशीय बिजली, धान रोप रहे एक मजदूर की मौत, छह घायल

Barabanki News: घटना के समय पवन कुमार अपने भाई राजेंद्र प्रसाद और गांव के अन्य मजदूर अमन कुमार, महेश, नरेंद्र, जगदीश और कल्लू के साथ बलबीर उर्फ मुन्ना के खेत में धान की रोपाई कर रहे थे।

Sarfaraz Warsi
Published on: 1 July 2025 4:42 PM IST
barabanki news
X

barabanki news

Barabanki News: बारिश के मौसम की शुरुआत बाराबंकी जिले के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के नेरी गांव के लिए दर्दनाक साबित हुई। यहां मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे धान की रोपाई के दौरान खेत में काम कर रहे सात मजदूरों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में 36 वर्षीय पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जिले में इस मानसून की पहली बड़ी दुर्घटना है, जिसने गांव में मातम का माहौल बना दिया।

घटना के समय पवन कुमार अपने भाई राजेंद्र प्रसाद और गांव के अन्य मजदूर अमन कुमार, महेश, नरेंद्र, जगदीश और कल्लू के साथ बलबीर उर्फ मुन्ना के खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। दोपहर में मौसम अचानक बिगड़ गया और तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ आकाशीय बिजली खेत में आ गिरी, जिससे सभी मजदूर उसकी चपेट में आ गए।

आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों की मदद की और पवन कुमार व अमन को एंबुलेंस से फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य पांच घायलों को भगौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत की बात है कि सभी घायलों की हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कार्तिकेय सिंह और तहसीलदार वैशाली अहलावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया। मृतक पवन कुमार अपने पीछे पत्नी मीरा और दो मासूम बच्चे 8 वर्षीय पलक और 12 वर्षीय आदर्श को छोड़ गए हैं। हादसे के बाद परिवार की हालत बेहद दयनीय है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!