TRENDING TAGS :
Lucknow News: महाकुंभ से गायब हुई बहन! CCTV में मुस्लिम युवक संग दिखी; भाई ने छांगुर बाबा गैंग पर धर्मांतरण की साजिश का आरोप लगाया
Lucknow News: पुलिस जांच में वह एक मुस्लिम युवक शहाबुद्दीन के साथ CCTV में दिखी। अनिल का आरोप है कि यह जबरन धर्मांतरण की साजिश है और इसके पीछे छांगुर बाबा का नेटवर्क काम कर रहा है।
महाकुंभ से गायब हुई बहन, छांगुर बाबा गैंग पर धर्मांतरण की साजिश का आरोप (photo: social media )
Lucknow News: लखनऊ में सोमवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद की प्रेस वार्ता के दौरान एक बार फिर धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा गरमा गया। मंच पर मौजूद यूपी, कर्नाटक सहित छह राज्यों से आए पीड़ितों ने दावा किया कि वे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके गैंग के शिकार हैं। इन्हीं पीड़ितों में यूपी के गोंडा से आए अनिल सोनी ने आरोप लगाया कि फरवरी में उनकी बहन महाकुंभ स्नान के लिए गई थी, लेकिन संगम स्टेशन से रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई। पुलिस जांच में वह एक मुस्लिम युवक शहाबुद्दीन के साथ CCTV में दिखी। अनिल का आरोप है कि यह जबरन धर्मांतरण की साजिश है और इसके पीछे छांगुर बाबा का नेटवर्क काम कर रहा है।
महाकुंभ में स्नान करने गई थी बहन, फिर हुई लापता
गोंडा के रहने वाले अनिल सोनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि उनकी बहन फरवरी माह में महाकुंभ स्नान के लिए संगम पहुंची थी। साथ गए परिजनों से वह स्टेशन पर अलग हो गई और फिर लापता हो गई। परिवार ने तत्काल प्रयागराज लौटकर हर संभव जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार गोंडा के कर्नलगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
CCTV फुटेज में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई
पुलिस जांच के दौरान जब संगम और स्टेशन के CCTV फुटेज खंगाले गए, तो एक मुस्लिम युवक शहाबुद्दीन के साथ युवती जाती हुई दिखाई दी। परिवार के मुताबिक शहाबुद्दीन वही युवक है जो गोंडा में उनके घर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर रहता था। युवती उसी क्षेत्र के स्कूल में पढ़ती थी और वहीं से दोनों के बीच संपर्क शुरू हुआ।
धर्मांतरण की साजिश का शक, आरोपी युवक फरार
अनिल ने दावा किया कि शहाबुद्दीन अक्सर छांगुर बाबा के घर आता-जाता था। इस कारण उन्हें शक है कि बहन को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराया गया होगा। उन्होंने यह भी कहा कि घटना के बाद से शहाबुद्दीन भी लापता है और उसके परिवार वाले कोई जवाब नहीं दे रहे। अनिल ने मांग की कि शहाबुद्दीन और उसके घरवालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
कर्नाटक की युवती भी गायब, 16 लाख कैश लेकर निकली
इसी प्रेस वार्ता में मौजूद कर्नाटक निवासी चिन्ना राम ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय भांजी 6 जुलाई से लापता है। जांच में पता चला कि वह उत्तर प्रदेश निवासी मुबारक अली नामक युवक के साथ गई है, जो खुद को 'राहुल' बताकर उससे मिला था। युवती कॉलेज जाती थी और वहीं से पीछा कर आरोपी ने संपर्क बनाया। चौंकाने वाली बात यह है कि युवती अपने साथ करीब 16 लाख रुपये कैश भी ले गई है। परिवार का दावा है कि यह युवक पहले भी तिरुपति में इसी तरह की घटनाओं में शामिल रहा है।
छांगुर बाबा का नाम फिर सुर्खियों में, पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग
दोनों मामलों में परिजनों ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यह कोई व्यक्तिगत घटना नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह की करतूत है, जो लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा कर धर्मांतरण और आर्थिक शोषण करता है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि छांगुर बाबा पर पहले भी कई धर्मांतरण के आरोप लग चुके हैं और अब समय आ गया है कि उसके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!