×

Mainpuri News: छात्रा के अपहरण का मामला आया सामने, पूर्व चेयरमैन पर गंभीर आरोप

Mainpuri News: मोहल्ला पथरिया निवासी मंगलम मिश्र की 24 वर्षीय बहन कोचिंग जा रही थी। जैसे ही वह बैंक ऑफ इंडिया के पास पहुंची, एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार उदय पाल यादव अपने दो साथियों के साथ वहां आए और छात्रा को जबरन उठाकर ले गए।

Ashraf Ansari
Published on: 10 July 2025 5:50 PM IST
mainpuri news
X

mainpuri news

Mainpuri News: जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र से एक छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छात्रा को लखनऊ से बरामद कर लिया है। पीड़ित परिवार ने फर्रुखाबाद जिले के कपिल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन उदय पाल यादव पर छात्रा के अपहरण का आरोप लगाया है।

घटना बीते मंगलवार सुबह करीब 6ः15 बजे की है। मोहल्ला पथरिया निवासी मंगलम मिश्र की 24 वर्षीय बहन कोचिंग जा रही थी। जैसे ही वह बैंक ऑफ इंडिया के पास पहुंची, एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार उदय पाल यादव अपने दो साथियों के साथ वहां आए और छात्रा को जबरन उठाकर ले गए।

परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने उदय पाल से संपर्क किया तो उसने अपने भाई के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर अपहरण की बात स्वीकार की। परिजनों का कहना है कि उदय पाल ने खुद छात्रा को अपने पास रखने की बात कही और वापस न लौटाने की धमकी भी दी। एफआईआर में दर्ज विवरण के अनुसार, आरोपी उदय पाल यादव कपिल नगर पंचायत का पूर्व चेयरमैन है और वर्तमान में उनकी मां इस पद पर कार्यरत हैं। पुलिस द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में उदय पाल यादव के साथ दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है।

भोगांव थाना प्रभारी प्रदीप पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की लोकेशन और गतिविधियों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन पर जल्द कार्रवाई का दबाव भी बढ़ रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story