TRENDING TAGS :
Lucknow News: पति की मौत के बाद पत्नी का जीना दुश्वार...देवर ने बनाया हवस का शिकार, विरोध करने पर ससुराली बोले- 'रखैल बनकर रहो'
Lucknow News: महिला ने विरोध किया तो सास-ससुर ने उसे ही दोषी ठहराया और धमकी दी कि यदि चुप नहीं रही तो उसे व उसके मासूम बच्चे को जान से मारकर नहर में फेंक दिया जाएगा।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। विभूतिखंड थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने देवर और ससुराल पक्ष पर बलात्कार, मानसिक उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने थाना विभूतिखंड में दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति की मौत के बाद ससुराल में रह रही थी, तभी उसका देवर उसके साथ शारीरिक शोषण करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो सास-ससुर ने उसे ही दोषी ठहराया और धमकी दी कि यदि चुप नहीं रही तो उसे व उसके मासूम बच्चे को जान से मारकर नहर में फेंक दिया जाएगा।
देवर ने पेड़ा ख़िलाकर किया बेहोश... रेप करके बनाई अश्लील वीडियो
पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह 19 जुलाई 2020 को बाराबंकी के रहने वाले सूरज कुमार से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद वह गर्भवती हुई और 11 जनवरी 2022 को पति की मौत की सूचना मिलने पर मायके से ससुराल पहुंची। दाह संस्कार के बाद वह ससुराल में रहने लगी और 1 अगस्त 2022 को उसने एक बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता का आरोप है कि 24 अक्टूबर 2022 की रात उसका देवर धीरज उर्फ छोटू उसके कमरे में शराब के नशे में आया और उसे प्रसाद के नाम पर पेड़ा खिलाया, जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने खुद को निर्वस्त्र अवस्था में पाया और उसका देवर पास में लेटा था। जब उसने विरोध किया तो देवर ने शादी का झांसा देकर उसे चुप कराया और फिर लगातार उसका शोषण करता रहा। विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा।
विरोध पर बोले सास ससुर- 'रखैल बनकर रहो'
पीड़ित महिला ने जब यह सब अपने ससुर अशोक और सास सावित्री देवी को बताई तो उन्होंने उल्टा उसे ही चरित्रहीन बताया और गालियाँ देते हुए कहा कि अब बड़े बेटे को खा गई, अब छोटे को भी खा जाओगी। महिला ने यह भी बताया कि 3 जुलाई 2025 को जब उसने देवर के छेड़छाड़ का विरोध किया तो सास-ससुर और देवर ने मिलकर उसे गंदी गालियाँ दीं और कहा कि अगर इस घर में रहना है तो ‘धीरज की रखैल’ बनकर रहो। बताया जाता है कि इस घटना के अगले दिन 4 जुलाई को पीड़िता अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई, लेकिन 5 जुलाई को विपक्षियों ने उसके घर दो अज्ञात लड़के भेजकर तेजाब फेंकने की धमकी दिलवाई। डरी-सहमी महिला ने अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge