×

Lucknow News: 13 साल बाद पति की दूसरी पत्नी का खुला राज! विरोध पर हत्या की दी धमकी... थाने से दिलाई धमकी, ससुर पर लगे आरोप सुनकर उड़ जाएंगे होश

Lucknow News: महिला ने बताया कि पति और उसके परिवार वाले लगातार उसे मायके से पैसे लाने के लिए दबाव डालते थे ताकि वे नया व्यापार शुरू कर सकें।

Hemendra Tripathi
Published on: 8 July 2025 10:40 AM IST
Lucknow News: 13 साल बाद पति की दूसरी पत्नी का खुला राज! विरोध पर हत्या की दी धमकी... थाने से दिलाई धमकी, ससुर पर लगे आरोप सुनकर उड़ जाएंगे होश
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में दहेज प्रताड़ना से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इसी बीच लखनऊ मड़ियांव थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। लखनऊ के सीतापुर रोड क्षेत्र की रहने वाली ऋचा अवस्थी ने अपने पति अंकुर उर्फ विकास अवस्थी समेत अपने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने मड़ियांव थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया है कि विवाह के बाद से ही उसे लगातार मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला का विवाह वर्ष 2012 में हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ था। विवाह के समय यह बताया गया कि पति ICICI बैंक में कार्यरत हैं, लेकिन विवाह के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और मायके से प्राप्त दहेज बेचकर व्यापार प्रारंभ किया।

नया व्यापार शुरू करने के लिए मायके से पैसे लाने का ससुराली बनाते थे दबाव

पीड़िता के अनुसार, पति के साथ-साथ सास अवधेश अवस्थी और ससुर राजेंद्र अवस्थी द्वारा दहेज की लगातार मांग की जाती रही। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ अभद्रता की गई, मारपीट की गई और शारीरिक प्रताड़ना दी गईं। महिला ने बताया कि पति और उसके परिवार वाले लगातार उसे मायके से पैसे लाने के लिए दबाव डालते थे ताकि वे नया व्यापार शुरू कर सकें।

शादी के 13 साल बाद खुला पति के दूसरे विवाह का राज

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई, जब पीड़िता को यह पता चला कि शादी के 13 साल बाद उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी महिला संतोषी मिश्रा से विवाह कर लिया है और उससे संतान भी है। पीड़िता के अनुसार, उसने पति के मोबाइल में विवाह की तस्वीरें, आपत्तिजनक फोटो और अस्पताल के दस्तावेज देखकर इस बात की पुष्टि की। जब इस पर पति से सवाल किया गया तो पति ने न सिर्फ दूसरी शादी की बात को स्वीकार किया, बल्कि ये भी कहा कि मैं और बच्चे पैदा करूंगा, तुम मेरा कुछ नहीं कर सकतीं। इतना ही नहीं, पीड़िता ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई और गला दबाने के साथ साथ आग लगाकर हत्या करने की कोशिश की गई।

महिला ने ससुर पर लगाया आरोप- 'कमरे में अर्धनग्न होकर आते'

पीड़िता का आरोप है कि पति और उनके परिवार ने उसे पूरी तरह से आर्थिक रूप से असहाय बना दिया है। ना तो उसे कहीं काम करने की अनुमति दी जाती है और ना ही बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी ली जाती है। महिला ने ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाए कि वे अक्सर अर्धनग्न अवस्था में उसके कमरे में घुसते हैं और अनुचित हरकतें करते हैं। सास द्वारा सोने का हार चोरी करने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़िता ऋचा अवस्थी ने महिला थाना, मड़ियांव थाना और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें और उनके बच्चों को पति व ससुराल पक्ष से गंभीर जान का खतरा है।

मड़ियांव पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज की FIR

पीड़िता की तहरीर के आधार पर मड़ियांव थाना पुलिस ने पति अंकुर उर्फ विकास अवस्थी, सास अवधेश अवस्थी और ससुर राजेन्द्र अवस्थी के खिलाफ धारा 79, 85, 115(2), 352, 351(2), 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story