Jaunpur News: बहन से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, युवक की कुल्हाड़ी से हत्या

Jaunpur News: जौनपुर के पसेवा गांव में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई। गांव में दहशत और मातम का माहौल है।

Nilesh Singh
Published on: 30 July 2025 10:27 PM IST
Heavy to protest molestation of sister, ax murder of youth
X

बहन से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, युवक की कुल्हाड़ी से हत्या (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पसेवा गांव की चौहान बस्ती में बुधवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई। मुंबई से गांव लौटा एक युवक अपनी बहन की इज्जत की रक्षा करते-करते दरिंदों की दरिंदगी का शिकार बन गया। गांव में मातम और गुस्से का माहौल है।

छेड़खानी का विरोध कर रहा था भाई

मृतक की पहचान शमशेर चौहान (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मुंबई में रहकर काम करता था और धान की बुआई के लिए गांव लौटा था। उसकी बहन काजल चौहान इंटरमीडिएट की छात्रा है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी गांव का युवक शिवम सिंह काफी समय से काजल को परेशान कर रहा था। यह बात जब शमशेर को पता चली तो उसने शिवम को सख्त चेतावनी दी थी।

छोटे भाई की पिटाई के बाद हुई निर्मम हत्या

बुधवार दोपहर करीब दो बजे शमशेर का छोटा भाई सूरज गांव के सरकारी ट्यूबवेल पर पाइप लगाने का कार्य कर रहा था, तभी चार युवक वहां पहुंचे और उसकी पिटाई शुरू कर दी। शमशेर को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, वह उसे बचाने दौड़ा। लेकिन गांव के गोदाम के पास पहले से घात लगाए हमलावरों ने उस पर कुल्हाड़ी और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। शमशेर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

गांव में शोक और आक्रोश, बहन बदहवास

शमशेर की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बहन काजल पूरी तरह सदमे में है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि छेड़खानी की शिकायत को पहले गंभीरता से लिया गया होता, तो यह जघन्य हत्या टाली जा सकती थी।

पुलिस कर रही जांच, आरोपी फरार

सूचना पर पहुंची केराकत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नामजद चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस टीमें उनकी गिरफ्तारी में जुटी हैं। सीओ केराकत ने बताया कि सभी हमलावरों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!