×

Lucknow News: छांगुर बाबा गैंग का खुलासा! गोपाल राय की प्रेसवार्ता में धर्मांतरण, धमकी और गैंगरेप के आरोपों से हिला लखनऊ, पीड़ितों ने सुनाई दहला देने वाली आपबीती

Lucknow News: गोपाल राय ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पीड़ितों की एफआईआर तक दर्ज नहीं होती।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 July 2025 12:01 PM IST
Lucknow News: छांगुर बाबा गैंग का खुलासा! गोपाल राय की प्रेसवार्ता में धर्मांतरण, धमकी और गैंगरेप के आरोपों से हिला लखनऊ, पीड़ितों ने सुनाई दहला देने वाली आपबीती
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने एक प्रेसवार्ता की, जिसमें छांगुर बाबा गैंग पर धर्मांतरण, यौन शोषण, अपहरण और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए। इस प्रेस वार्ता में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 6 पीड़ित परिवारों ने अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई। गोपाल राय ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पीड़ितों की एफआईआर तक दर्ज नहीं होती। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाई लेवल जांच और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

छांगुर बाबा गैंग: धर्मांतरण का खतरनाक सिंडिकेट!

प्रेस वार्ता में सामने आए मामलों ने इस गैंग की गंभीरता को उजागर किया। आरोप है कि यह गैंग लड़कियों को फंसाकर पहले प्यार का झांसा देता है, फिर निकाह कराकर धर्मांतरण का दबाव बनाता है और विरोध करने पर धमकियां, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी और बलात्कार जैसे कृत्य करता है। बेंगलुरु की सोनू रानी ने बताया कि कैसे एक युवक ने राजू राठौर बनकर उनसे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, फिर शादी का वादा करके सऊदी बुलाया और वहां छांगुर बाबा गैंग से मिलवाया। धर्म बदलने से इनकार करने पर उसे धमकाया गया और बाद में सहारनपुर बुलाकर गैंगरेप किया गया।


सनातन हेल्पलाइन शुरू होते ही उजागर हुईं सैकड़ों कहानियां

गोपाल राय ने बताया कि जैसे ही परिषद ने सनातन हेल्पलाइन नंबर जारी किया, पूरे देश से हजारों कॉल आने लगे। लोगों ने बताया कि थाना स्तर से लेकर चौकी स्तर तक पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही। कुछ ईमानदार अफसर जरूर मदद कर रहे हैं, लेकिन अधिकांश जगह प्रशासनिक निष्क्रियता है। उन्होंने कहा कि अगर अब हिंदू नहीं जागा तो आने वाले समय में हिंदू समाज को बचाना मुश्किल हो जाएगा।'


बदर सिद्दीकी: 50 से अधिक लड़कियों को फंसा चुका है ये शिकारी

गोपाल राय ने लखनऊ के मोहनलालगंज थाने के एक केस का जिक्र किया, जिसमें बदर सिद्दीकी नामक युवक ने एक हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया। परिषद की सूचना पर इंस्पेक्टर ने मात्र 1 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। राय ने कहा कि ऐसे अफसरों को मुख्यमंत्री योगी द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए। बदर पर अब तक 50 से अधिक लड़कियों को शिकार बनाने का आरोप है।

आशा नेगी का रहस्य: 6 साल से लापता, भाई ने सुनाई सच्चाई

मेरठ की रहने वाली आशा नेगी के भाई ने बताया कि 6 साल पहले आखिरी बार बहन से बात हुई थी। उसने बताया था कि उसका मुस्लिम पति उससे मारपीट करता है और दो अन्य लड़कियों को भी फंसा रखा है। कुछ समय बाद बहन का संपर्क पूरी तरह टूट गया। आज तक उसका कोई पता नहीं चला है।


गाजियाबाद केस: बेटी गई कॉलेज और फिर कभी नहीं लौटी

गाजियाबाद से आए एक बुजुर्ग पिता ने बताया कि उनकी बेटी अप्रैल में कॉलेज गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक दिन उनके किराएदार के मोबाइल पर एक कॉल आई, जो उनकी बेटी की थी। उसने बताया कि वह अब किसी मुस्लिम युवक के साथ है। बेटी के अकाउंट से 50 हजात की निकासी हुई और घर की ज्वेलरी भी गायब मिली। कॉल जिस नंबर से आया था, वह भी मुस्लिम युवक का निकला। प्रेस वार्ता के अंत में गोपाल राय ने कहा कि भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की साजिश चल रही है और अगर हिंदू समाज नहीं जागा, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि पूरे नेटवर्क की हाई लेवल जांच कराई जाए और दोषियों को जल्द सजा दी जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!