TRENDING TAGS :
Mathura News: गोलगप्पे के दीवानों, जरा हो जाओ सावधान! मथुरा में 24 से ज्यादा लोग हुए बीमार, कई बच्चों की हालत नाजुक
Mathura News: गोलगप्पे खाने के बाद करीब दो दर्जन गांववालों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बीमार लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Mathura News
Mathura News: मथुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोलगप्पे खाने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए, जिनमें कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।जनपद के थाना मगोर्रा क्षेत्र के बोरपा गांव में गोलगप्पा खाना लोगों को भारी पड़ गया। यहां गोलगप्पे खाने के बाद करीब दो दर्जन गांववालों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बीमार लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार
बीमार लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव में एक ठेले पर गोलगप्पे बेचे जा रहे थे, जहां बड़ी संख्या में गांववाले—including बच्चे और महिलाएं—गोलगप्पे खाने पहुंचे थे। गोलगप्पे खाने के कुछ ही देर बाद कई लोगों को उल्टी, पेट दर्द, दस्त और चक्कर आने लगे। कुछ ही समय में पीड़ितों की संख्या बढ़ गई और पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
कई मरीजों को किया गया रेफर
परिजनों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को मथुरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जब स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना मिली, तो टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गांव में पहुंचकर हालात का जायजा लिया और गोलगप्पों के सैंपल इकट्ठा किए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
CMO ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि गोलगप्पों में इस्तेमाल किया गया पानी या मसाला दूषित हो सकता है, जिससे फूड प्वाइजनिंग की यह घटना हुई।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ. संजीव यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सा टीम को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।फिलहाल, गोलगप्पा विक्रेता की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, ग्रामीणों को किसी भी खुले या संदिग्ध खाद्य पदार्थ के सेवन से बचने की सलाह दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!