×

Chandauli News: मुहर्रम के मातम में फूटा आक्रोश, कीचड़ भरी सड़कों से ग्रामीण परेशान; 'विकास की भेंट चढ़ा भैसौड़ा'

Chandauli News: लगातार अनदेखी और प्रशासनिक उदासीनता से आजिज आ चुके ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा खुलकर व्यक्त की। भारी बारिश के बाद गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है।

Sunil Kumar
Published on: 6 July 2025 10:27 PM IST
Chandauli News: मुहर्रम के मातम में फूटा आक्रोश, कीचड़ भरी सड़कों से ग्रामीण परेशान; विकास की भेंट चढ़ा भैसौड़ा
X

मुहर्रम के मातम में फूटा आक्रोश, कीचड़ भरी सड़कों से ग्रामीण परेशान  (photo: social media )

Chandauli News: जनपद चंदौली के नौगढ़ ब्लॉक स्थित भैसौड़ा गांव की सड़कें इन दिनों बदहाली का जीता-जागता उदाहरण बन गई हैं। मुहर्रम जैसे महत्वपूर्ण मौके पर भी, जब ताजिया का जुलूस निकल रहा था, तब गांव की कीचड़ से सनी सड़कों पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लगातार अनदेखी और प्रशासनिक उदासीनता से आजिज आ चुके ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा खुलकर व्यक्त की। भारी बारिश के बाद गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है।

प्रधान और अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। कभी धन की कमी तो कभी आपसी विवाद, सिंचाई विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) या वन विभाग की आपत्ति जैसे बहाने देकर प्रधान ने अपनी जिम्मेदारी से किनारा कर लिया है। हकीकत यह है कि इन खस्ताहाल सड़कों से हर ग्रामीण को होकर गुजरना पड़ता है।

वहीं, ग्रामीणों का गुस्सा स्थानीय अधिकारियों पर भी जमकर फूटा। आरोप है कि खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, उपजिलाधिकारी और ब्लॉक प्रमुख जैसे जिम्मेदार अधिकारियों ने बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा फोन तक नहीं उठाया जाता और जन सुनवाई जैसे कार्यक्रम महज दिखावा बनकर रह गए हैं। AIPF के राज्य कार्यसमिति सदस्य अजय राय और नौगढ़ प्रभारी रहीमुद्दीन ने भी कई बार इस मुद्दे को उठाया, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

वन विभाग की वसूली और वनाधिकार कानून में सुस्ती भी बनी समस्या

सड़क की समस्या के साथ-साथ गांव के लोग वन विभाग की कथित वसूली और वनाधिकार कानून के क्रियान्वयन में हो रही देरी से भी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहां एक तरफ सरकारी कर्मचारी अपनी सुविधाओं में मस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ आम जनता त्रस्त जीवन जीने को मजबूर है।

संवेदनशील DM और मेहनती SDM से उम्मीदें

हालांकि, ग्रामीणों को अब भी उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। उनका मानना है कि वर्तमान जिलाधिकारी, जो अपनी संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं, और नौगढ़ के नए उपजिलाधिकारी, जो एक मेहनती अधिकारी के रूप में पहचान रखते हैं, जल्द ही उनकी इस समस्या का समाधान निकालेंगे। साथ ही, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते ब्लॉक प्रमुख से भी तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा ग्रामीण कर रहे हैं। देखना यह होगा कि क्या ग्रामीणों की यह उम्मीद रंग लाती है या उन्हें बदहाल सड़कों पर ही अपना जीवन गुजारना पड़ता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story