TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: ताजिया जुलूस के दौरान बवाल, घर पर पाउडर फेंकने के विरोध में पथराव; गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
Lakhimpur Kheri News: शाम ताजिया के जुलूस के दौरान गांव में एक घर में सफेद पाउडर फेंक दिया गया। जब हिंदू परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो विशेष समुदाय के लोगों ने घरों में पथराव शुरू कर दिया।
ताजिया जुलूस के दौरान बवाल, घर पर पाउडर फेंकने के विरोध में पथराव; गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी। शारदा नगर थाना क्षेत्र के बाद गांव में ताजिया के जुलूस में उस समय बवाल हो गया, जब जुलूस के दौरान एक घर में सफेद रंग का पाउडर फेंका गया जिसका विरोध करने पर, विशेष समुदाय के लोगों ने घरों में पथराव कर दिया। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह व को रमेश चंद तिवारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामला शांत हुआ। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ताजिया के जुलूस के दौरान घर में सफेद पाउडर फेंका गया
जानकारी के अनुसार लखीमपुर सदर तहसील व थाना क्षेत्र शारदा नगर के ग्राम बड़ा गांव में रविवार की शाम ताजिया के जुलूस के दौरान गांव में एक घर में सफेद पाउडर फेंक दिया गया। जब हिंदू परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो विशेष समुदाय के लोगों ने घरों में पथराव शुरू कर दिया। घरों में पथराव के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। स्थिति बिगड़ते देखा भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह वको रमेश चंद तिवारी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह गांव में शांति व्यवस्था बहाल कराई।
गांव में पुलिस बल तैनात
एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मौके पर स्थित सामान्य है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर इस पूरे प्रकरण के वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस चौकी मढ़िया बाजार नेवरी घाट शांतिपूर्ण दफन हुए कर्बला में ताजिया
थाना क्षेत्र मितौली के दतेली कलां नेउरी घाट कर्बला में ताजिया दारो ने ताजिया किये सुपुर्दे खाक, क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र पुष्कर नेउरी घाट पहुंच करके गमगीन माहौल में ताजियादारों से मुलाकात, सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए पुलिस चौकी मढ़िया बाजार उपनिरीक्षक लल्लन जी सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद होकर शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का त्योहार संपन्न कराया। साथ में हेड कांस्टेबल सुनील कुशवाहा, कांस्टेबल विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge