Etawah caste violence: इटावा में मचा जातीय बवाल! बकेवर थाना घेराव के दौरान भड़का बवाल, पुलिस पर ताबड़तोड़ पथराव

Etawah caste violence: जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला 21 जून को बकेवर थाना क्षेत्र के ददरपुर गांव का है, जहां एक कथा वाचक की जाति को लेकर विवाद हुआ था।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 Jun 2025 5:13 PM IST (Updated on: 26 Jun 2025 5:14 PM IST)
Etawah caste violence|
X

Etawah caste violence

Etawah caste violence: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जातीय विवाद ने 21 जून को बड़ा रूप ले लिया। हजारों की संख्या में यादव संगठन के लोग बकेवर थाने के बाहर एकत्रित हुए और थाने को घेर लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इस कारण शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला 21 जून को बकेवर थाना क्षेत्र के ददरपुर गांव का है, जहां एक कथा वाचक की जाति को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने दो कथा वाचकों की चोटी काट दी और मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

लेकिन ये मामला यहीं थमा नहीं। जब ब्राह्मण सभा ने इस मामले में अपनी बात पुलिस के सामने रखी, तो पुलिस ने दोनों कथा वाचकों के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली। इसी को लेकर यादव संगठन के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया।

एडिशनल एसपी श्रीचंद का बयान

एडिशनल एसपी श्रीचंद ने बताया कि हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। प्रदर्शन के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंसा फैलाई, जिनकी जाँच की जा रही है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस अब पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिले और दोषियों को कानून के तहत दंडित किया जा सके।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!