×

ओडिशा में दलितों के साथ हैवानियत: सिर मुंडवाया, घास खिलाई, नाले का पानी पिलाया, देखिए कैसे इंसानियत हुई शर्मसार

ओडिशा के गंजाम जिले में दलितों के साथ हुई अमानवीय हरकत ने सबको झकझोर दिया। मवेशी तस्करी के शक में दो दलितों के साथ मारपीट, सिर मुंडवाने, घुटनों के बल चलाने और चारा खिलाने जैसी घटनाएं सामने आईं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, छह लोग गिरफ्तार।

Harsh Sharma
Published on: 24 Jun 2025 10:49 AM IST
Brutality against Dalits Odisha Heads shaved fed grass,made drink drain water see how humanity was shamed
X

Brutality against Dalits Odisha Heads shaved fed grass,made drink drain water see how humanity was shamed

Odisha Dalit Incident: ओडिशा के गंजाम जिले में बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि मवेशी तस्करी के शक में दो दलितों के बाल काट दिए गए, उनकी पिटाई हुई और उन्हें घुटनों के बल चलने और मवेशियों का चारा खाने पर मजबूर किया गया। यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक लोगों में काफी गुस्सा फैल गया है।

मामला क्या है?

यह घटना रविवार को ओडिशा के धाराकोटे पुलिस थाना इलाके के खारीगुम्मा गांव के जाहदा में हुई। पुलिस के अनुसार, बाबुला नायक (54) और बुलू नायक (42) नाम के दो लोग सिंगीपुर से अपनी दो गायें और एक बछड़ा लेकर ऑटो में अपने गांव जा रहे थे। तभी खारीगुम्मा में गोरक्षकों के एक समूह ने उन्हें रोक लिया और मवेशी तस्करी का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने दोनों से 30,000 रुपये मांगें। जब उन्होंने मना किया, तो उन्हें पीटा गया और अपमानित किया गया।


बाल काटे गए और बदसलूकी की गई

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को एक सैलून ले जाकर उनका आधा सिर मुंडवा दिया गया। इसके बाद उन्हें एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक घुटनों के बल चलना पड़ा, मवेशियों का चारा खाना पड़ा और नाली का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस नेता निरंजन पटनायक ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और वीडियो भी शेयर किया है।गंजाम के पुलिस अधीक्षक सुवेंदु कुमार पात्रा ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने अब तक कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story