TRENDING TAGS :
ओडिशा में दलितों के साथ हैवानियत: सिर मुंडवाया, घास खिलाई, नाले का पानी पिलाया, देखिए कैसे इंसानियत हुई शर्मसार
ओडिशा के गंजाम जिले में दलितों के साथ हुई अमानवीय हरकत ने सबको झकझोर दिया। मवेशी तस्करी के शक में दो दलितों के साथ मारपीट, सिर मुंडवाने, घुटनों के बल चलाने और चारा खिलाने जैसी घटनाएं सामने आईं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, छह लोग गिरफ्तार।
Brutality against Dalits Odisha Heads shaved fed grass,made drink drain water see how humanity was shamed
Odisha Dalit Incident: ओडिशा के गंजाम जिले में बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि मवेशी तस्करी के शक में दो दलितों के बाल काट दिए गए, उनकी पिटाई हुई और उन्हें घुटनों के बल चलने और मवेशियों का चारा खाने पर मजबूर किया गया। यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक लोगों में काफी गुस्सा फैल गया है।
मामला क्या है?
यह घटना रविवार को ओडिशा के धाराकोटे पुलिस थाना इलाके के खारीगुम्मा गांव के जाहदा में हुई। पुलिस के अनुसार, बाबुला नायक (54) और बुलू नायक (42) नाम के दो लोग सिंगीपुर से अपनी दो गायें और एक बछड़ा लेकर ऑटो में अपने गांव जा रहे थे। तभी खारीगुम्मा में गोरक्षकों के एक समूह ने उन्हें रोक लिया और मवेशी तस्करी का आरोप लगाया। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने दोनों से 30,000 रुपये मांगें। जब उन्होंने मना किया, तो उन्हें पीटा गया और अपमानित किया गया।
It breaks my heart to even write this. Two young Dalit men in Ganjam district were humiliated and tortured—heads half-shaved, forced to crawl 2 km, made to eat grass and drink sewage water. And for what? Just for buying a cow for their daughter’s wedding.
— Niranjan Patnaik (@NPatnaikOdisha) June 23, 2025
Hate has been… pic.twitter.com/XZqXhfS7Er
बाल काटे गए और बदसलूकी की गई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को एक सैलून ले जाकर उनका आधा सिर मुंडवा दिया गया। इसके बाद उन्हें एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक घुटनों के बल चलना पड़ा, मवेशियों का चारा खाना पड़ा और नाली का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस नेता निरंजन पटनायक ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और वीडियो भी शेयर किया है।गंजाम के पुलिस अधीक्षक सुवेंदु कुमार पात्रा ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने अब तक कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge