TRENDING TAGS :
प्रयागराज में पसरा मातम, गड्ढे में उतराती मिली चार मासूमों की लाश, एक दिन पहले हुए थे लापता
Prayagraj News: मेजा इलाके के बेदौली गांव में पानी भरे गड्ढे में चार मासूम बच्चों की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। मृतकों में दो सगे भाई-बहन हैं। वहीं दो पड़ोसी के बच्चे हैं।
Prayagraj News
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में ह्दय विदारक घटना घटित हुई। यहां बुधवार को मेजा इलाके के बेदौली गांव में पानी भरे गड्ढे में चार मासूम बच्चों की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। मृतकों में दो सगे भाई-बहन हैं। वहीं दो पड़ोसी के बच्चे हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एक दिन पहले हो गये लापता
मिली जानकारी के अनुसार बेदौली गांव में आदिवासी समाज के लोग एक ईंट भट्ठे का मजदूरी का परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। ईंट भट्ठा संचालक के मिट्टी खुदवाने के चलते वहां एक बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसमें बारिश का पानी भर गया था। मंगलवार को गांव में रहने वाले सभी लोग मनरेगा का काम करने के लिए चले गये थे। जब शाम को लोग घर पहुंचे तो हीरा आदिवासी का पांच साल बेटा हुनर, उसकी तीन साल की बेटी वैष्णवी, संजय आदिवासी का पांच साल को बेटा खेसारी लाल और विमल आदिवासी की पांच साल का बेटा कान्हा लापता थे।
बच्चों के लापता होने के बाद गांव में कोहराम मच गया। रातभर लोगों ने मासूम बच्चों की खोजबीन की लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परेशान परिजनों ने रात में मेजा थाने में जाकर बच्चों की गुमशुदगी दर्ज करायी। जिसके बाद पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की। बुधवार सुबह गांव के लोगों की नजर ईंटभट्ठा के बगले में पानी भरे गड्ढे पर पड़ी। जहां चारों मासूम बच्चों के शव उतरा रहे थे।
बच्चों के शवों को देख परिवार वालों के कलेजे फट गये। चारों ओर चीख-पुकार मच गयी। घटना की जानकारी होने पर एसीपी मेजा, एसडीएम मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव समेत कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गये। पुलिस का कहना है कि बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे के पास चले गये और पानी में डूबने के चलते उनकी जान चली गयी। एसडीएम मेजा ने बताया कि बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। बच्चों की मौत होने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge