×

Jhansi News: स्कूली बच्चों से भरी बस माइनर में गिरी, 10 बच्चे घायल, 9 झाँसी रेफर

Jhansi News: सेमरी गांव में सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी एक बस माइनर में जा गिरी। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय पुलिस की तत्परता से सभी बच्चों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 5 July 2025 8:05 PM IST
Jhansi News: स्कूली बच्चों से भरी बस माइनर में गिरी, 10 बच्चे घायल, 9 झाँसी रेफर
X

 Jhansi News

Jhansi News: मोंठ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी एक बस माइनर में जा गिरी। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय पुलिस की तत्परता से सभी बच्चों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला गया। हादसे में 10 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बस (क्रमांक यूपी 93 एटी 4577) राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त विद्यालय चिरगांव की बताई जा रही है। यह बस विद्यार्थियों को लुधियाई करकोश गाँव छोड़ने जा रही थी। बस में कुल 32 बच्चे सवार थे। बस जैसे ही सेमरी गांव में लुधियाई गांव के लिए बंबा की मोड़ से मुड़ने लगी, उसका संतुलन बिगड़ा और माइनर में जा गिरी।

मौके पर मची अफरा-तफरी

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर, लोगों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को तत्काल मोंठ के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।

अधिकारियों ने संभाली कमान

घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम वरुण पांडेय, एसडीएम अवनीश तिवारी और सीओ अजय श्रोत्रीय मौके पर पहुंचे। एडीएम वरुण पांडेय ने बताया कि हादसे में 10 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर है। उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एडीएम के बयान के बाद चार अन्य बच्चों को भी रेफर किया गया था। वहीं, बस चालक का कहना है कि अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने से हादसा हुआ।

ये हुए घायल

ग्राम लुधियाई निवासी अनुराग यादव पुत्र बलवान (उम्र 15 वर्ष), मयंक पुत्र प्रदीप (उम्र 16 वर्ष), अनुराग पुत्र रंजीत (उम्र 12 वर्ष) , लक्ष्य कुशवाहा पुत्र धर्मेंद्र (उम्र 9 वर्ष), कृष्णकांत सेन पुत्र बालकिशुन (उम्र 16 वर्ष), बृजपाल कुशवाहा पुत्र मूलचरन (12 वर्ष), देव कुशवाहा पुत्र शीशपाल (उम्र 13 वर्ष), ऋषि यादव पुत्र संदीप (उम्र 15 वर्ष) , तथा ग्राम करकोश निवासी जिगर पांचाल पुत्र जितेंद्र पांचाल (उम्र 14 वर्ष) , अनूप पाल पुत्र राजेश पाल घायल हुए हैं।

बच्चों के इलाज का खर्च उठाएगा स्कूल प्रशासन

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति जैन ने बताया कि "बरसात का मौसम है,रास्ते खराब हैं, चलते यह घटना हुई है। जो बच्चे घायल हैं, उन्हें उपचार दिलाया जा रहा है। अन्य बच्चों को घर तक भिजवाया गया। मेडिकल कालेज में भी विद्यालय की टीम मौजूद है। उन्होंने कहा कि सभी घायल बच्चों के इलाज का खर्च विद्यालय प्रशासन उठायेगा, उनके अभिभावकों की भी यथासंभव सहायता की जाएगी।"

ग्रामीणों में रोष

हादसे के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story