TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी मे मामूली विवाद के चलते युवक ने वसूले से किया बुजुर्ग की हत्या
Jhansi News: घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Jhansi News
Jhansi News: मोंठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेना में एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद के चलते एक पड़ोसी ने 72 वर्षीय वृद्ध की वसूले से बेरहमी से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
सोते वक्त कत्ल की वारदात
जानकारी के अनुसार, ग्राम सेना निवासी परमलाल पुत्र कामता प्रसाद (72) अपनी पत्नी लाड़ कुँवर के साथ बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि अपने बाड़े में सो रहा था। इसी दौरान मोहल्ले का एक पड़ोसी, जो फर्नीचर के काम में प्रयुक्त होने वाला वसूला लेकर आया और सो रहे वृद्ध परमलाल के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए।
कत्ल कर फरार हुआ आरोपी
वृद्ध की चीखें सुनकर पत्नी लाड़ कुँवर की नींद खुली, लेकिन तब तक आरोपी दीवार फांदकर मौके से फरार हो चुका था। घबराई हुई महिला ने तुरंत परिजनों और मोहल्ले वालों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन वृद्ध को एक प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी, सीओ अजय श्रोत्रीय, कोतवाल अखिलेश द्विवेदी भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी।
मृतक के पुत्र नृपत अहिरवार ने बताया कि बुधवार शाम को आरोपी और मोहल्ले के एक अन्य व्यक्ति के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे। इसी दौरान उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था।इसी विवाद के दौरान मृतक परमलाल ने आरोपी को फटकार लगाई थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने देर रात मौका पाकर वसूले से हमला कर उनकी हत्या कर दी।समाचार लिखे जाने तक, उक्त मामले में पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!