Sitapur News: स्कूल बस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत, दर्जनभर घायल, CM योगी ने लिया संज्ञान

Sitapur News: हादसा उस वक्त हुआ जब सरदार वल्लभभाई पटेल प्राइवेट स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी।

Sami Ahmed
Published on: 4 July 2025 4:43 PM IST
Sitapur school bus accident
X

Sitapur school bus accident    (photo: social media )

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में थाना थानगांव क्षेत्र के मियांपुरवा-रसूलपुर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में स्कूल बस पलट गई, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जनभर बच्चे घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सरदार वल्लभभाई पटेल प्राइवेट स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी।

बस जब ललकपुरवा के पास पहुँची, तभी अचानक 8 वर्षीय सरताज पुत्र जावेद निवासी ललकपुरवा सड़क पार करने की कोशिश करने लगा। उसे बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई और टक्कर मारने के बाद खाई में पलट गई। सरताज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थानगांव थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला, रेउसा एसओ हनुमंत तिवारी, सदरपुर इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा और रामपुर मथुरा इंस्पेक्टर कृष्ण नन्दन तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया

बस में सवार बच्चों में से कई घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया। घायलों में अनुप्रिया, आंशिका, जानवी, आयुष, शुभम, सारिका, अभिनव, अंजनी, अर्पिता और क्रांति शामिल हैं। इनमें से क्रांति पुत्री शिवराम की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है। राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश ।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!