×

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्री समेत तीन की मौत

Lakhimpur Kheri News: सूचना मिलने पर भीरा थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से ओयल ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां जितेंद्र और उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया गया।

Sharad Awasthi
Published on: 1 July 2025 1:01 PM IST
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्री समेत तीन की मौत
X

Lakhimpur kheri News

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से अपने गांव गुलरिया लौट रहे परिवार की कार एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य घायल हुए हैं। घायलों का उपचार लखनऊ के अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों में जितेंद्र कुमार उर्फ राजा पटेल (32), उनकी चार वर्षीय बेटी श्रद्धा और भाभी सीमा देवी (32) शामिल हैं। जितेंद्र बेटी श्रद्धा की अंगुली में समस्या का इलाज कराने के लिए लखनऊ गए थे। लौटते समय सोमवार रात करीब 10:30 बजे हादसा हो गया। कार में सवार जितेंद्र की पत्नी सुषमा (30) और भतीजा शिवम (22) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को लखनऊ रेफर किया गया।

तेज रफ्तार होने के कारण पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार में पिछली सीट पर जितेंद्र का भतीजा हर्षित पटेल (15 वर्ष) और छह महीने का बेटा मां की गोद में था। टक्कर के बाद दोनों बाहर गिर गए। दोनों को मामूली चोटें आई हैं। मोहित ने परिजनों को कॉल करके घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिजन और खाद व्यवसायी अंकित वाजपेई गाड़ी से मौके पर पहुंचे। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर भीरा थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से ओयल ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां जितेंद्र और उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया गया।तीन गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लखनऊ जाते समय रास्ते में सीमा देवी ने दम तोड़ दिया। उधर, पुलिस ने कार को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story