TRENDING TAGS :
Chandauli News: कुदरत का कहर, नौगढ़ में मूसलाधार बारिश से ढहा कच्चा मकान, बुजुर्ग मलबे में दबे
Chandauli News: कुदरत का कहर, नौगढ़ में बारिश से ढहा कच्चा मकान
Chandauli News
Chandauli News: जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बरवाडीह गांव में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। इस प्राकृतिक आपदा में एक कच्चा मकान धराशायी हो गया, जिसके मलबे में दबकर 70 वर्षीय बुजुर्ग राम दुलारे यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ने पूरे गांव में मातम का माहौल पैदा कर दिया है, और ग्रामीण सदमे में हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात राम दुलारे यादव खाना खाने के बाद अपने बगल के कच्चे मकान में सोने चले गए थे। रात जैसे-जैसे गहरी होती गई और बारिश तेज होती चली गई। अचानक एक तेज आवाज के साथ मकान भरभराकर गिर पड़ा। मकान गिरने की आवाज सुनकर पास के कमरे में सो रही उनकी पत्नी अमरावती की नींद खुल गई। बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि उनका कच्चा घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो चुका है और उनके पति उसमें दबे हुए हैं।
अमरावती की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए और बिना देर किए मलबा हटाने के काम में जुट गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद राम दुलारे यादव को मलबे से बाहर निकाला। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए किसी ने तत्काल एंबुलेंस (108) को सूचना दी।
कुछ ही देर में एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुँच गई और बुजुर्ग को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच, पीड़ित परिवार ने नौगढ़ के उप जिलाधिकारी (SDM) को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर इस प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। फिलहाल, बुजुर्ग राम दुलारे यादव अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, और पूरा गांव उनकी सलामती की दुआ कर रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!