Mathura News: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: परिवार ने मजबूर युवक को जंजीरों में बांधकर बनाया बंधक

Mathura News: मथुरा के छाता में जमीन के लिए चाचा ने भतीजे को जंजीरों में बांधकर 5 दिन तक रखा बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त।

Amit Sharma
Published on: 20 July 2025 5:35 PM IST
Incident that shames humanity: Family forces youth to be held hostage in chains
X

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: परिवार ने मजबूर युवक को जंजीरों में बांधकर बनाया बंधक (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा जिले के छाता तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव खायरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक युवक को उसी के परिवारजनों ने अमानवीय तरीके से बीते 5 दिनों से जंजीरों में जकड़कर बंधक बना रखा था। उसे ना केवल शौच के लिए स्वतंत्रता नहीं दी गई, बल्कि उसी स्थान पर खाना पीना और मल-मूत्र त्यागने को विवश किया गया।

घटना की पूरी जानकारी

पीड़ित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसके सगे चाचा ने उसे जबरन बंधक बना रखा था, और लगातार उसकी पैतृक जमीन को अपने नाम करने का दबाव बना रहा था। पीड़ित का आरोप है कि चाचा कहता था, “या तो जमीन मेरे नाम कर दे, नहीं तो यहीं तुझे जान से मार देंगे।”

"जानवरों से भी बदतर सलूक"

पीड़ित युवक ने बताया कि उसे एक लोहे की जंजीर से बांध दिया गया था और उसी स्थान पर बाल्टी रख दी गई थी, जिसमें वह शौच करने को मजबूर था। इसी गंदगी में उसे रूखा-सूखा भोजन भी दिया जाता था। यह पूरा मामला किसी काल्पनिक कहानी की क्रूरता जैसा प्रतीत होता है, मगर यह आज की हकीकत है।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को जंजीरों से मुक्त कराया। मौके से दो आरोपी – नंदो और नटवर – को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पीड़ित को मेडिकल सुविधा और कानूनी सहायता मुहैया कराई गई है।

समाज के लिए चेतावनी

इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में ज़मीन विवाद और पारिवारिक लालच के चलते लोग इंसानियत को भूलकर राक्षसी प्रवृत्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में त्वरित न्याय और कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए ताकि कोई और पीड़ित ना हो।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!