TRENDING TAGS :
Chandauli News: मेटिज हॉस्पिटल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप
Chandauli News: परिजनों का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर भी डॉक्टरों ने समय से सही इलाज नहीं किया और रेफर करने लगे। उसी दौरान मरीज की मौत हो गई।
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित गोधना मोड़ के समीप मेटिज हॉस्पिटल में एक वृद्ध महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज की जान चली गई।जानकारी के अनुसार, बबुरी थाना क्षेत्र के जलखोर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत पर रविवार सुबह परिजन मेटिज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से उनका इलाज चल रहा था। दिनभर इलाज के बाद उनकी तबीयत में कुछ सुधार देखा गया, लेकिन रात में अचानक उनकी हालत बिगड़ने लगी।
परिजनों का आरोप है कि तबीयत बिगड़ने पर भी डॉक्टरों ने समय से सही इलाज नहीं किया और रेफर करने लगे। उसी दौरान मरीज की मौत हो गई।जैसे ही मौत की सूचना परिजन को मिली, उन्होंने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई और लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए।
सूचना मिलने पर अलीनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।थाना अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई थी, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। मामले को शांत करा दिया गया है और अगर तहरीर मिलती है, तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नाराजगी देखने को मिली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!