Etah News: रेलवे ट्रांसपोर्टर के घर जीएसटी टीम का छापा, 20 लाख का माल जब्त

Etah News: हथोड़ा स्थित रेलवे ट्रांसपोर्टर नितिन वशिष्ठ के घर शनिवार रात जीएसटी की अलीगढ़ व एटा टीमों ने छापा मारा।

Sunil Mishra
Published on: 4 May 2025 5:36 PM IST
Etah News in hindi
X

GST team raids railway transporter house 20 lakh goods seized  (Social media)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जलेसर क्षेत्र के मोहल्ला हथोड़ा स्थित रेलवे ट्रांसपोर्टर नितिन वशिष्ठ के घर शनिवार रात जीएसटी की अलीगढ़ व एटा टीमों ने छापा मारा। यह कार्रवाई तहसीलदार राकेश कुमार और कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने बिना बिल के करीब 20 लाख रुपये मूल्य का घुँघरू-घण्टी का माल जब्त कर लिया है ।

टीम ने नितिन से मोबाइल पर संपर्क कर सूचना दी

सूत्रों के अनुसार, ट्रांसपोर्टर नितिन वशिष्ठ रेलवे स्टेशनों से घुँघरू व घण्टी का माल आगरा और टूण्डला भेजते हैं। जीएसटी अधिकारियों को लंबे समय से बिना बिल के माल के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। शनिवार रात करीब 10 बजे जीएसटी की टीम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नितिन वशिष्ठ के आवास पर पहुंची। उस समय मकान में केवल महिलाएं थीं, जिन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया।

स्थानीय व्यापारी व नागरिक भड़क उठे और जमकर नोकझोंक हुई

टीम ने नितिन से मोबाइल पर संपर्क कर सूचना दी, जिस पर उन्होंने एक घंटे में घर लौटने की बात कही। अधिकारियों ने इंतजार किया लेकिन देर होने पर रात लगभग 12 बजे पुलिस बल ने मुख्य गेट और अन्य दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

कार्रवाई के दौरान टीम को 73 पैकेट बिना बिल का घुँघरू-घण्टी का माल बरामद हुआ जिसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर सीज कर दिया गया। दरवाजा तोड़ने की कार्रवाई से स्थानीय व्यापारी व नागरिक भड़क उठे और जमकर नोकझोंक हुई।

जीएसटी विभाग के विरुद्ध भारी आक्रोश व्याप्त है

सहायक आयुक्त अभिषेक कुमार ने बताया कि कार्रवाई विधिक प्रक्रिया के तहत सर्च वारंट के आधार पर की गई। जीएसटी अधिकारियों को 24 घंटे छापा मारने और जब्ती का अधिकार है। जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरवाजा तोड़कर की गई छापेमारी को लेकर व्यापारियों में जीएसटी विभाग के विरुद्ध भारी आक्रोश व्याप्त है ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story