TRENDING TAGS :
Etah News: एटा में 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 50 हजार मामलों के निपटारे का लक्ष्य
Etah News: राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्री-ट्रायल बैठक आयोजित हुई।
एटा में 13 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 50 हजार मामलों के निपटारे का लक्ष्य (photo: social media )
Etah News: आमजन को सस्ता, सरल और त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से आगामी 13 सितम्बर 2025 (शनिवार) को जनपद एटा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष पहल में बिजली बिल, बैंक रिकवरी, चेक बाउंस, वाहन दुर्घटना मुआवजा, भूमि-विवाद, पारिवारिक विवाद सहित हजारों मामले निपटाए जाएंगे।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर हो रही इस लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बुधवार को एक प्री-ट्रायल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कमालुद्दीन ने किया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी राजकुमार सिंह और उप-जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) अलीगंज व नोडल अधिकारी (प्रशासन) अनवर राशिद फारूकी भी मौजूद रहे। बैठक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में शाम 4 बजे आयोजित हुई।
निस्तारण कराने का लक्ष्य
सचिव, राष्ट्रीय लोक अदालत कमालुद्दीन ने बताया कि इस बार 50 हजार से अधिक मामलों का निस्तारण कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न न्यायालयों और विभागों को संभावित वादों की सूची तैयार कर वादकारियों को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोग समझौते और आपसी सहमति के आधार पर अपने मामलों को निपटा सकें।
अधिकारियों ने कहा कि लोक अदालत से न केवल अदालतों का बोझ कम होगा, बल्कि लोगों को वर्षों पुराने विवादों से मुक्ति भी मिलेगी। कई परिवारों में चल रहे तनाव खत्म होंगे और रिश्तों में मधुरता लौट सकेगी। समय और धन की बचत के साथ वादकारियों को राहत और नई शुरुआत करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने लंबे समय से अटके विवादों का समाधान कर जीवन को नई दिशा दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!