TRENDING TAGS :
Etawah News: एडीजे के आवास पर निकला 4 फीट लंबा सांप, मचा हड़कंप, सर्पमित्र ने कही ये बड़ी बात
Etawah News: सांप को देख वह भयभीत हो गईं और उन्होंने तुरंत घर के कर्मचारी देवेंद्र कुमार को सूचना दी। देवेंद्र ने यह बात कोर्ट में मौजूद जज अखिलेश कुमार को बताई।
एडीजे के आवास पर निकला 4 फीट लंबा सांप, मचा हड़कंप, सर्पमित्र ने कही ये बड़ी बात (photo: social media )
Etawah News: इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (ADJ-1) अखिलेश कुमार के सरकारी आवास (16-B, सिविल लाइंस) में एक 3 से 4 फीट लंबा सांप दिखाई दिया। यह घटना तब हुई जब जज साहब की धर्मपत्नी श्रीमती नीतू गुप्ता ने सांप को घर के बाहर पेड़ के पास रेंगते हुए देखा। सांप को देख वह भयभीत हो गईं और उन्होंने तुरंत घर के कर्मचारी देवेंद्र कुमार को सूचना दी। देवेंद्र ने यह बात कोर्ट में मौजूद जज अखिलेश कुमार को बताई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जज अखिलेश कुमार ने तत्काल विशेष लोक अभियोजक (एंटी डकैती) गौरव दीक्षित को अपने आवास भेजा। गौरव दीक्षित ने अपने साथियों की मदद से वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ और 'सर्प मित्र' डॉ. आशीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।
वन्यजीव विशेषज्ञ ने सूझबूझ से पकड़ा सांप
डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बड़ी सूझबूझ और सावधानी से सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया और सभी परिजनों को भयमुक्त किया। बाद में उस सांप को जंगल क्षेत्र में उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। सांप की पहचान 'घोड़ा पछाड़' प्रजाति के रूप में हुई, जो विषहीन होती है और आमतौर पर इंसानों के लिए हानिकारक नहीं मानी जाती। यह प्रजाति मुख्य रूप से चूहों को अपना भोजन बनाती है और संभवतः भोजन की तलाश में भटककर सरकारी आवास तक पहुंच गई थी।
सर्प मित्र ने लोगों से किया अपील
रेस्क्यू के दौरान डॉ. आशीष ने मौजूद लोगों को बताया कि सांप से डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सर्पदंश की स्थिति में तुरंत अस्पताल जाना चाहिए। उन्होंने झाड़-फूंक जैसे उपायों को जानलेवा बताया। सांप के सफल रेस्क्यू के बाद सभी घरवालों ने राहत की सांस ली और डॉ. आशीष त्रिपाठी का आभार प्रकट किया। इस त्वरित और सतर्क कार्यवाही ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!