TRENDING TAGS :
Etawah News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया पौधारोपण, कृषि शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण को दिया बढ़ावा
Etawah News: राज्यपाल ने कृषि विज्ञान केंद्र में विश्वविद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने छात्रों और संकाय से संवाद कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली।
Etawah News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर इटावा पहुंचीं। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया और वहां आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।
राज्यपाल ने प्रयोगशाला का किया निरीक्षण
राज्यपाल ने कृषि विज्ञान केंद्र में विश्वविद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने छात्रों और संकाय से संवाद कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए इसे नवाचार और अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण बताया।

राज्यपाल के साथ मौजूद रही भाजपा विधायक
कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और उन्होंने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की स्वच्छता, अधोसंरचना, छात्रावासों की स्थिति और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार व व्यवस्था सुधारने के दिशा-निर्देश भी दिए।

राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासन रहा सतर्क
राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के मद्देनज़र विशेष प्रबंध किए गए थे। जिलाधिकारी शुभांत कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र सहित प्रशासन और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की।

पत्रकारों में दिखी नाराजगी
बताते चले कि इस कार्यक्रम में मीडिया की उपस्थिति पूरी तरह प्रतिबंधित रखी गई थी, जिससे स्थानीय पत्रकारों में नाराजगी देखी गई। हालांकि, कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी सहभागिता दिखाई।

AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!