Etawah News: इटावा में कर्मचारी आत्महत्या मामले में गिरफ्तारी न होने पर निकली श्रद्धांजलि यात्रा

Etawah News: इटावा में नगर पालिका कर्मचारी राजीव यादव की आत्महत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि यात्रा निकाली और न्याय की मांग की।

Ashraf Ansari
Published on: 6 Oct 2025 9:40 PM IST
Etawah News: इटावा में कर्मचारी आत्महत्या मामले में गिरफ्तारी न होने पर निकली श्रद्धांजलि यात्रा
X

Etawah News

Etawah News: इटावा के नगर पालिका में वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव के द्वारा कुछ दिन पहले यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी, वरिष्ठ लिपिक ने कुछ लोगों पर उसको परेशान किए जाने का आरोप लगाया था लेकिन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से कर्मचारियों और शिक्षक संगठनों में गहरा आक्रोश है। प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर सोमवार की शाम शहर में सैकड़ों कर्मचारी और शिक्षक सड़कों पर उतर आए।

उन्होंने एसएसपी आवास से नगर पालिका चौक तक श्रद्धांजलि यात्रा निकालकर दिवंगत कर्मचारी को श्रद्धांजलि दी और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस यात्रा में राजीव यादव के पुत्र सिद्धार्थ यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर राजीव यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और न्याय के लिए सामूहिक संकल्प लिया।

गौरतलब है कि 26 सितंबर को राजीव यादव ने यमुना नदी में छलांग लगाकर जान दे दी थी। पुलिस को मौके से दो सुसाइड नोट मिले थे, जिसमें वरिष्ठ लिपिक ने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, पूर्व पालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, ईओ संतोष कुमार मिश्रा, सेवानिवृत्त कर्मचारी सवर्मा और अतर सिंह पर मानसिक प्रताड़ना व साजिश रचने का आरोप लगाया था। परिवार की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।राजीव यादव के बेटे सिद्धार्थ यादव ने कहा, पुलिस ने शुरुआती दौर में तो हमारा साथ देने की बात कही लेकिन आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई। मेरे पिता की आत्मा को जब तक शांति नहीं मिलेगी तबतक इन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

बता दें, पुलिस ने आरोपी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संटू गुप्ता को पकड़ने के लिए उसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित कर दिया उसको पकड़ने के लिए लगातार देवेश दी जा रही है लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा।इस श्रद्धांजलि यात्रा में शामिल कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी और परिवार को आर्थिक व रोजगार संबंधी सहायता नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने कहा, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक राजीव यादव को न्याय नहीं मिल जाता।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!