Etawah News: स्वतंत्रता दिवस पर इटावा एसएसपी ने फहराया तिरंगा, दी शहीदों को श्रद्धांजलि, पुलिसकर्मियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

Etawah News: इटावा एसएसपी ने फहराया तिरंगा, दी शहीदों को श्रद्धांजलि, पुलिसकर्मियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ इटावा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 15 Aug 2025 2:57 PM IST
Etawah News: स्वतंत्रता दिवस पर इटावा एसएसपी ने फहराया तिरंगा, दी शहीदों को श्रद्धांजलि, पुलिसकर्मियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
X

Etawah Independence Day 2025

Etawah News: स्वतंत्रता दिवस पर इटावा एसएसपी ने फहराया तिरंगा, दी शहीदों को श्रद्धांजलि, पुलिसकर्मियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ इटावा पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण से हुई।तिरंगे को सलामी देने के बाद सभी उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।

इस दौरान एसएसपी महोदय ने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस और बलिदान के कारण ही हमें स्वतंत्र भारत का वरदान मिला है। यह दिन हमें न केवल आज़ादी की कीमत याद दिलाता है, बल्कि यह भी प्रेरित करता है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसएसपी श्रीवास्तव ने सभी पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई — “मैं निष्ठापूर्वक शपथ लेता हूँ कि देश की आज़ादी और राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की रक्षा करने और मजबूत बनाने में तन, मन, धन से तत्पर रहूँगा…।” अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुलिस बल का कार्य केवल कानून का पालन करवाना ही नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा और शांति का वातावरण बनाए रखना भी है। जनपदीय पुलिस ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में सराहनीय भूमिका निभाई है। इस अवसर पर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

महोदय ने कठिन परिस्थितियों, भीषण गर्मी और बरसात में भी ड्यूटी निभाने वाले जवानों की सराहना करते हुए अपील की कि सभी पुलिसकर्मी न केवल वर्दी की गरिमा बनाए रखें, बल्कि हर नागरिक के साथ न्याय, संवेदना और समान व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि कानून का शासन ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और इसे बनाए रखना ही हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है। हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि अपने शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और जनपद को कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व विकास के क्षेत्र में प्रदेश में आदर्श बनाएंगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!