TRENDING TAGS :
Etawah News: मंदबुद्धि युवक को उठा ले गया ट्रक चालक, 5 घंटे में पुलिस ने खोज निकाला
Etawah News: इटावा में ऑपरेशन मुस्कान और ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुलिस ने 5 घंटे के अंदर एक युवक को बरामद करने का काम किया।
Etawah News
Etawah News: उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 5 घंटे के अंदर ट्रक चालक के द्वारा मंदबुद्धि युवक को ले जाने के मामले का खुलासा कर दिया। वहीं आरोपी चालक को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
डायल 112 कर दी गई थी सूचना
इटावा में ऑपरेशन मुस्कान और ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुलिस ने 5 घंटे के अंदर एक युवक को बरामद करने का काम किया। बताते चलें कि उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोंथना में रहने वाले कॉलर करण सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी की उसका पुत्र संदीप कश्यप उम्र करीब 16 वर्ष बकरी चराने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किमी0 सं0 128+500 की सर्विस रोड पर गया था जहाँ पर अज्ञात ट्रक कन्टेनर द्वारा उसके पुत्र संदीप कश्यप उम्र करीब 16 वर्ष का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार्यवाही करते हुए मात्र 05 घण्टे के अन्दर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लगभग 280 किमी0 पर चैक करते हुए अज्ञात ट्रक को तलाशा गया जिसका नं0 HR 38 AE 6413 निकला। जिसमें से 16 साल की संदीप यादव को सकुशल बरामद कर लिया गया।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ/जाँच में पाया गया कि संदीप उपरोक्त मंदबुद्धि का है तथा ट्रक चालक ने संदीप से कहा कि मेरे साथ कन्डक्टरी करने चलोगे तो संदीप उसके साथ चला गया था । जाँच के क्रम में किसी प्रकार के अपहरण जैसी घटना की पुष्टि नहीं हुई है ।संदीप यादव उम्र करीब 16 वर्ष को उसके परिवारीजन के सुपुर्द कर दिया गया है तथा कन्टेनर नं0 HR 38 AE 6413 के चालक संदेश कुमार शर्मा पुत्र दिवानचन्द शर्मा उम्र करीब 55 वर्ष निवासी पट्टीतरन थाना पट्टी जनपद अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge