Fatehpur News: कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को पीटा, ग्रामीणों में आक्रोश

Fatehpur News: बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दुकान पर रुके और काफी सामान उधार लेने के बाद पैसा ना देने की बात कहकर दुकान से जाने लगे। जिस पर दुकानदार ने पैसा देने की बात कहकर निवेदन किया।

Ramchandra Saini
Published on: 15 May 2025 3:41 PM IST
Bajrang Dal workers beat shopkeeper for demanding cold drink
X

कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को पीटा (Photo- Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के थरियाँव थाना क्षेत्र के थरियांव गांव में कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने पर हिंदू संगठन के लोगों ने दुकानदार को पीट-पीटकर लहु - लुहान कर दिया। मौके पर दुकानदार को पिटता देख क्षेत्रीय दुकानदारों में भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को घेरकर पीट दिया। जिससे दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया।

ये है पूरा मामला

थाना क्षेत्र के थरियांव गांव निवासी राजेंद्र मौर्य के पुत्र कुलदीप मौर्य की थरियांव गांव चौराहे पर जलपान की दुकान है। जिस पर दोपहर लगभग 11:00 बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दुकान पर रुके और काफी सामान उधार लेने के बाद पैसा ना देने की बात कहकर दुकान से जाने लगे। जिस पर दुकानदार कुलदीप ने पैसा देने की बात कहकर निवेदन किया। कुछ दिनों पहले भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुछ रुपए का समान उधार लेकर पैसा नहीं दिया था। जिससे कुलदीप मौर्य ने सामान देने से साफ मना कर दिया। जिससे ज्ञान प्रकाश निवासी मलाँव ने संगठन के लगभग 10- 12 कार्यकर्ताओं ने मिलकर दुकानदार को पीठ- पीठ कर घायल कर दिया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर दुकानदार सहित ग्रामीणों में आक्रोश

दुकानदार को पिटता देख देखकर दुकानदारों ने भी गुस्से में आकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पीट- पीट कर लहूलुहान कर दिया। क्षेत्रीय लोगों ने 112 नंबर को सूचना दिया। जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को 108 एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजवाया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की इस रवैया से कस्बे के व्यापारी दुकानदार सहित ग्रामीणों में आक्रोश है। और उन्हें कस्बे में न घुसने की हिदायत देकर मौके से भगा दिया।

थाना अध्यक्ष आलोक कुमार पांडे ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां पर इलाज चल रहा है। अन्य विधि कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story