TRENDING TAGS :
Fatehpur News: बरेली हिंसा पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का अखिलेश पर तंज
Fatehpur News: संजय निषाद बोले- उर्दू अरबी पढ़ाने वाले अब अंग्रेजी सिखा रहे, अखिलेश पर साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (photo; social media )
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार के दिन आए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा किया। समीक्षा के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बरेली में हुए हिंसा पर ई लव मोहम्मद के पोस्टर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अब जो अरबी पढ़ने वाले अल्लाह का अंग्रेजी पढ़ने लगे और वह भी अल्लाह को अंग्रेजी पढ़ाने लगे तो समझ लो कि क्या राजनीति चल रही है।जो अभी तक अरबी उर्दू पढ़ते थे अब वह अंग्रेजी पढ़ रहे हैं।
भगवान भी राजनीतिक का शिकार है बरेली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कह दिया है कि जो भी जैसा करेगा उसे वैसा सजा मिलेगा।उन्होंने कहा कि यह सब गलत है धार्मिक उन्माद और दहशत फैलना क्या यही सही है।योगी जी इस पर सख्त कार्यवाही करा रहे है।
तलवार से त्यौहार मनाने पर सजा
उन्होंने कहा कि आस्था और धर्म आपका एक क्षेत्र है उसमें उत्सव मनाने का एक सिस्टम है उसके हिसाब से मनाए। उसको दूसरा रूप नहीं देने चाहिए और कुछ लोग राजनैतिककरण कर रहे है। अब तलवार से नही संस्कार से त्यौहार मनाने वाले है और तलवार से त्यौहार मनाने पर सजा मिलेगी।
बरेली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज को लेकर निंदा किये जाने पर कहा कि अगर भीड़ हाथ जोड़ने से भीड़ हट जाते या शांति होती तो पुलिस को लाठी चार्ज नही करना पड़ता।
उन्होंने अखिलेश यादव का बिना नाम कहा कि कुछ विशेष वर्ग की राजनीति करते है और धार्मिक उन्माद फैला रहे है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!