Fatehpur: हरिओम की तेरहवीं पर पहुंचे अजय राय, बोले- योगी सरकार दलित विरोधी

Fatehpur News: फतेहपुर में मृतक हरिओम की तेरहवीं में अजय राय का बयान—योगी सरकार दलित विरोधी, दलितों को खत्म करने का कर रही काम

Ramchandra Saini
Published on: 27 Oct 2025 2:09 PM IST
Fatehpur: हरिओम की तेरहवीं पर पहुंचे अजय राय, बोले- योगी सरकार दलित विरोधी
X

हरिओम की तेरहवीं पर पहुंचे अजय राय  (photo: social media )

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तुरबवली का पुरवा मोहल्ला के रहने वाले गंगादीन रैदास का 40 वर्षीय पुत्र हरिओम की एक अक्टूबर के दिन रायबरेली जिले में चोट बताकर ग्रामीणों ने पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दिया था।

हत्या के बाद मृतक के परिजन से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित राहुल गांधी मृतक के परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था।यही यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और अरुण असीम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर बहन कुसुमा को मेडिकल कॉलेज फतेहपुर में आउटसोर्सिंग नर्स की नौकरी दिया और छोटे भाई को एक इंटर कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर चपरासी के पद नौकरी के साथ 13 लाख 50 हजार की आर्थिक मदद किया गया है।

अजय राय ने मृतक के फोटो पर माला पहनाकर श्रद्धाजंलि दी

मृतक हरिओम के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मृतक के फोटो पर माला पहनाकर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि दी और हरिओम के माता पिता और परिवार के लोगों से मुलाकात किया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि वर्तमान समय में यूपी में काबिज भाजपा की योगी सरकार पूरी तरह से दलित विरोधी है।अभी हाल ही में लखनऊ के अंदर एक दलित बुजुर्ग को पेशाब चटवाया गया।कानपुर में एक दलित लड़की ने 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया।रायबरेली जिले में दलित युवक हरिओम की हत्या कर दिया गया।उत्तर प्रदेश की सरकार दलितों को खत्म करने का काम कर रही है।


मृतक हरिओम के परिवार के साथ

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम मृतक हरिओम के परिवार के साथ है और जब भी इन लोगों को हमारी जरूरत होगी कांग्रेस पार्टी इनके साथ खड़ी होगी।

तेरहवीं कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी, शहर अध्यक्ष मो,आरिफ गुड्डा,कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल,शिवाकांत तिवारी सहित तमाम पदाधिकारी भी पहुचे थे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!