TRENDING TAGS :
Fatehpur News: फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि हत्या मामला: राहुल गांधी के आगमन से पहले छिड़ा पोस्टर वार
Fatehpur News: फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि हत्या मामले को लेकर राजनीति गरम है। राहुल गांधी के आगमन से पहले रास्तों में विरोध वाले पोस्टर लगे, जिनमें सरकार की कार्रवाई पर संतोष और राहुल गांधी के खिलाफ नाराजगी झलकती दिखी।
Fatehpur News
Fatehpur News: हरिओम वाल्मीकि की भीड़ द्वारा की गई हत्या का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति भी ज़ोरों पर है। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज हरिओम के परिजनों से मिलने फतेहपुर आ रहे हैं, लेकिन उनके आगमन को लेकर विरोध के स्वर भी देखने को मिल रहे हैं।
हरिओम के घर के रास्ते में राहुल गांधी के आने के विरोध में पोस्टर वार देखने को मिला। रास्ते में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें राहुल गांधी के आगमन का विरोध किया गया है। पोस्टरों पर लिखा है “हम सरकार और पुलिस की कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट हैं और न्याय मिलने का विश्वास है।”“हमें जाति-पांति में बांटने की तुम्हारी साज़िश कभी कामयाब नहीं होगी।”“दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ।”“गिद्ध बनकर मंडराते हो, नफरत फैलाने आते हो।”
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं, लेकिन आसपास के लोगों में ये चर्चा का विषय बने हुए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!