Fatehpur Murder Case: फतेहपुर में शराब विवाद में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, भाला बरामद

Fatehpur Murder Case: फतेहपुर में शराब के विवाद में पति की हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त भाला बरामद।

Ramchandra Saini
Published on: 11 Oct 2025 6:40 PM IST
Fatehpur Murder Case: फतेहपुर में शराब विवाद में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, भाला बरामद
X

Fatehpur News

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त भाला भी बरामद किया गया है।पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना बकेवर पुलिस ने धारा 103(1)/352 बीएनएस के तहत नामजद अभियुक्त हरिश्चन्द्र पुत्र स्व. मंगली (54 वर्ष) और उसकी पत्नी दयावती (50 वर्ष), निवासी ग्राम बिजौली थाना बकेवर, को दिलावलपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात शराब के नशे में मृतक फूलचन्द्र से कहासुनी हो गई थी। गुस्से में हरिश्चन्द्र ने पत्नी को आवाज देकर भाला लाने को कहा और जब पत्नी ने भाला दिया, तो उसने फूलचन्द्र को सीने में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त भाला यूकेलिप्टिस बगीचे की झाड़ियों से बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया।थाना प्रभारी सुमित देव पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम में उपनिरीक्षक रामजन्म पांडेय (चौकी प्रभारी देवमई), कांस्टेबल आलोक यादव, शशि शेखर राय, नरेंद्र सिंह और महिला कांस्टेबल रेनू परमार शामिल रहे।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त हरिश्चन्द्र के खिलाफ पूर्व में भी हत्या के प्रयास, आबकारी अधिनियम और महामारी अधिनियम सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!