Fatehpur News: पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सर्वेश निषाद घायल, घटनास्थल से मोबाइल और चप्पल बरामद

Fatehpur News: आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से एक मोबाइल फोन और एक जोड़ी चप्पल बरामद की गई है। पुलिस अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Ramchandra Saini
Published on: 30 July 2025 10:32 AM IST
Fatehpur News: पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सर्वेश निषाद घायल, घटनास्थल से मोबाइल और चप्पल बरामद
X

Fatehpur News

Fatehpur News: फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 29 जुलाई 2025 को ग्राम एकडला के दमहा नाला के पास झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद हुआ था। मृतका के पति इंद्रसेन निषाद की शिकायत पर पुलिस ने 25 वर्षीय सर्वेश निषाद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

विवेचना के दौरान एसओजी और थाना किशनपुर की संयुक्त टीम ने आरोपी सर्वेश निषाद को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम उसे घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा करने ले गई।घटनास्थल पर आरोपी ने मौका पाकर उप-निरीक्षक की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। वह पुलिस टीम पर फायर करने की कोशिश कर रहा था। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से एक मोबाइल फोन और एक जोड़ी चप्पल बरामद की गई है। पुलिस अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।गिरफ्तारी में थाना किशनपुर से थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम, उप-निरीक्षक आलोक तिवारी, प्रभांशू शुक्ला, ताजहसन और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एसओजी टीम में विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में अनिल सिंह, अतुल त्रिपाठी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!