Fatehpur News: खादी ग्राम उधोग की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 6 मजदूर दबे एक महिला मजदूर की मौत, मौके पर राहत और बचाओ कार्य जारी

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में खादी ग्राम उद्योग की निर्माणाधीन बिल्डिंग भर भराकर गिरने से मजदूरी का काम रहे 6 मजदूर दब गए।

Ramchandra Saini
Published on: 2 May 2025 8:09 PM IST
Fatehpur News
X

Khadi Gram Udyog under construction building collapsed 6 workers buried one died (Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में खादी ग्राम उद्योग की निर्माणाधीन बिल्डिंग भर भराकर गिरने से मजदूरी का काम रहे 6 मजदूर दब गए।जहां मौके पर पहुचा जिला प्रशासन ने राहत बचाओ कार्य शुरू कर इस दौरान एक महिला मजदूर की मौत हो गई।मलबे में दबकर एक महिला मजदूर की मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ पहुच गई।

कैसे हुआ हादसा

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड पर खादी ग्राम उद्योग की निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम चल रहा था।शुक्रवार के दिन करीब 5 बजे के आस पास जर्जर बिल्डिंग भर भराकर गिरने से उसके नीचे दबकर 6 मजदूर घायल हो गए।बिल्डिंग गिरने के सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का शुरू किया।

मलबे में दबने से मजदूर राम कुमार निवासी सिकंदरपुर थाना बिंदकी, अलका पत्नी सुनील गडरियन पुरवा सदर कोतवाली, पप्पू निवासी चांदपुर,संजय,राम सेवक और कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

मिस्त्री ओम प्रकाश ने बताया कि बिल्डिंग के निर्माण के लिए कार्य चल रहा था।तभी जर्जर बिल्डिंग होने से 6 मजदूर दब गए और एक महिला मजदूर की मौत हो गई है।हम लोगों को इंजीनियर ने कोई भी सुरक्षा के उपकरण नही दिया है।

मामले जांच कराई जा रही है

हादसे के सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात किया गया है।जर्जर बिल्डिंग गिरने से 5 मजदूर दब गए थे, जिसमें तीन महिला और दो पुरूष हैं सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।मामले जांच कराई जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story