Fatehpur News: पहलगाम आतंकी घटना पर फूटा गुस्सा, पाकिस्तान का पुतला दहन, पूरे विश्व से आतंकवाद खात्मे की उठी आवाज

Fatehpur News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका।

Ramchandra Saini
Published on: 10 May 2025 5:28 PM IST
Pakistans statue burning over Pahalgam terror incident
X

पहलगाम आतंकी घटना पर पाकिस्तान का पुतला दहन (Photo- Social Media)

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउडेशन के तत्वाधान में जहानाबाद कस्बे में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका।

इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बिन्दकी नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने कहा कि "फाउडेशन भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन करता है। उन्होंने पिछले दस वर्षों में भारत सरकार द्वारा सेना के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।"

रामभक्त वर्मा ने अपने संबोधन में पाकिस्तान के साथ सभी पूर्व समझौतों को समाप्त करने और उसे करारा जवाब देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने यहां तक कहा कि "पाकिस्तान के चार टुकड़े करके आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सकता है।"

आचार्य कमलेश योगी ने आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प व्यक्त किया और पीओके में आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट करने की मांग की। उन्होंने आतंकी ठिकानों पर सेना के 'लऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और साहसिक नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ एकजुट है।

सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश कुमार,आचार्य कमलेश योगी, मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, रामभक्त वर्मा, महेश चौरसिया, शिंपू शिवहरे, डॉ ओम प्रकाश पाल, देवती निषाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन वर्मा, मालती वर्मा, बुधराज धाकड़ी, बाबा रामसनेही,कौशल किशोर मिश्रा, दिलीप सिंह, महेंद्र सिंह, हर्ष शुभम, अनस, राजू वर्मा, गोरे लाल प्रजापति प्रधान, बीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story