जंग से पहले की तैयारी! लखनऊ में छाया अंधेरा, सायरन की आवाज से गूंज उठा शहर

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस अभ्यास के तहत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे एक वास्तविक ब्लैकआउट जैसी स्थिति उत्पन्न की गई। इस दौरान एयर रेड सायरन बजाए गए और लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर निकासी के निर्देश दिए गए।

Newstrack          -         Network
Published on: 7 May 2025 10:38 PM IST
Blackout in Lucknow
X

Blackout in Lucknow as a part of Mockdrill (Photo: Newstrack)

Lucknow News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। दोनों देशों के बीच हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि युद्ध जैसे संकेत साफ नजर आ रहे हैं। ऐसे में देशभर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है।


इसी क्रम में बुधवार को देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 295 स्थानों पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इन अभ्यासों का मुख्य उद्देश्य जनता को युद्ध या आतंकी हमले जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने की व्यावहारिक ट्रेनिंग देना था। मॉक ड्रिल के दौरान नागरिकों को यह सिखाया गया कि संकट के समय कैसे सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा जाए, और खुद को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस अभ्यास के तहत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे एक वास्तविक ब्लैकआउट जैसी स्थिति उत्पन्न की गई। इस दौरान एयर रेड सायरन बजाए गए और लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर निकासी के निर्देश दिए गए। मॉक ड्रिल में स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस कर्मी और अन्य आपातकालीन सेवाएं सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

पुलिस लाइंस में भी हुआ मॉक ड्रिल

इससे पहले लखनऊ की पुलिस लाइंस में सिविल डिफेंस द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में शुरू हुई इस ब्लैकआउट ड्रिल के दौरान यह प्रदर्शित किया गया कि अगर अचानक पड़ोसी देश की ओर से हवाई हमला होता है, तो हमारी रेस्क्यू टीम किस तरह आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाएगी और राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देगी। बता दें कि मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले पुलिस लाइंस में इस मॉक ड्रिल के लिए विभिन्न टीमों ने व्यापक स्तर पर रिहर्सल की थी।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!