Fatehpur News: राष्ट्रवादी पार्टी के जनसभा में बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- जाति जनगणना के बजाए सरकार कराए गरीब परिवार की जनगणना

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के असौथर नगर पंचायत के रानीपार वार्ड में राष्ट्रवादी पार्टी की जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव पूनम सिंह पहुंची।

Ramchandra Saini
Published on: 11 May 2025 6:47 PM IST
Fatehpur News in hindi
X

Rashtriya Party chief demands poor family census instead of caste survey (Social Media)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के असौथर नगर पंचायत के रानीपार वार्ड में राष्ट्रवादी पार्टी की जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव पूनम सिंह पहुंची। जनसभा का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मंच पर बैठे राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेताओं का फूल माला व बुके देकर जोरदार स्वागत किया।

'गरीबों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए '

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी का भाजपा से गठबंधन होने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने के आदेश का हम विरोध करते हैं। सरकार को जातिगत जनगणना के बजाय गरीब परिवारों की जनगणना करानी चाहिए ताकि उन गरीबों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरे यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर गांव गांव जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम रही है।2027 कि विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा से हमारी जो मांग है नही मानी गई तो पूरे उत्तर प्रदेश में अकेले ही हम राष्ट्र्वादी पार्टी से प्रत्याशी उतारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे भारत देश में हमारी पार्टी से 5 करोड़ लोग जुड़कर सदस्य बन चुके हैं।इस लिए हम स्थानीय स्तर होने वाली समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर समस्या के निदान के लिए काम कर रहे है।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हमारी पार्टी पंचायत चुनाव में भी प्रत्याशी उतारने का काम करेगी।

कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

वही, राष्ट्रीय महासचिव पूनम सिंह ने कहा कि भाजपा गठबंधन में होने के बाद भी कभी कभी सरकार के काम काज को लेकर गठबंधन में नाराजगी हो जाती है फिर भी कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश सरकार पहले से बेहतर काम कर रही है। जनसभा को राष्ट्रीय प्रवक्ता भारत विकस,संरक्षक अनिल सिंह,राष्ट्रीय महासचिव पूनम सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तिलक राम यादव,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,उदय वीर सिंह सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story