TRENDING TAGS :
फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में टायर तेल फैक्ट्री में भयंकर आग, फैक्ट्री वॉयलर फटने से टला बड़ा हादसा
फ़िरोज़ाबाद में अवैध टायर फैक्ट्री में आग लगी, सैकड़ों टायर जलकर राख हुए, इलाके में प्रदूषण और खतरा बढ़ा।
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के उरमुरा किरार के पास एक खेत में पुराने फटे टायरों को जला कर तेल निकालने का अवैध कारोबार चलता है। गुरुवार सुबह फैक्ट्री के वॉयलर में अचानक आग लग गई, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चिंगारियों ने पास ही रखे टायर के छोटे-छोटे टुकड़ों के पहाड़ में भी आग फैला दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड को कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग से जलकर सैकड़ों टायर राख
वृंदावन के बासु मित्तल और नवीन अग्रवाल यहां प्रतिदिन कई टन पुराने टायरों को गलाकर तेल निकालते हैं। टायरों से निकलने वाले जहरीले धुएं ने आसपास के इलाके की जमीन बंजर कर दी है। फैक्ट्री में लगी आग से सैकड़ों टायर जलकर राख हो गए। अगर फैक्ट्री का वॉयलर फट जाता, तो तीन किलोमीटर तक का क्षेत्र तबाह हो सकता था, लेकिन भाग्यशाली होकर वॉयलर सुरक्षित रहा।
आग लगने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आसपास के लोगों को सुरक्षित जगह पर हटाया गया। स्थानीय किसानों ने फैक्ट्री के खिलाफ कई बार आवाज उठाई, लेकिन दबंग फैक्ट्री मालिकों की वजह से विरोध दबा दिया गया है। इस हादसे ने इलाके में फैक्ट्री के खतरों को फिर से उजागर कर दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!