Firozabad: महिला पुलिस ने दिखाई दमखम! POCSO आरोपी ताज मोहम्मद को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Firozabad News: फिरोजाबाद में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शिकोहाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानें मामला...

Priya Singh Bisen
Published on: 27 Sept 2025 1:56 PM IST
Firozabad News
X

Firozabad News (PHOTO: social media)

Firozabad News: फिरोजाबाद में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस ने शनिवार सुबह 5 बजे एक मुठभेड़ के दौरान पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी ताज उर्फ कदरुआ को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी के घायल होने के बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।

शिकोहाबाद का मामला

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 661/25 धारा 333, 74, 351(2) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी ताज मोहम्मद उर्फ कदरुआ की नगला पोहपी रोड पर उपस्थिति की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने तीव्र चेकिंग अभियान प्रारंभ किया। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा और उसने टीम पर जान से मारने के इरादे से गोली चला दी।

जवाबी फायरिंग में आरोपी हुआ घायल

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोली चलाई, जिसमें आरोपियों को चोटें आईं। उसकी पहचान शिकोहाबाद निवासी ताज मोहम्मद उर्फ कदरुआ, पुत्र सफी मोहम्मद के रूप में हुई। मौके पर पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोका कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

घायल आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस की निगरानी में भेजा गया। वहीं, बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना शिकोहाबाद के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्‍व में महिला उपनिरीक्षक रंजना गुप्ता, उपनिरीक्षक मनमोहन शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी और होमगार्ड सक्रिय रहे। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में वांछित किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा और पुलिस से बचना असंभव है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!