TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में चोरी का खुलासा: स्थानीय पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर चोरी गए चांदी के जेवर बरामद किए।
बलरामपुर में चोरी का खुलासा: स्थानीय पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चोरी की वारदात का खुलासा कर एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के चांदी के जेवर बरामद कर उसे न्यायालय रवाना किया।
मामला थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के ग्राम जमुनहवा (गौर) का है। ग्राम निवासी कालावती पत्नी पारसनाथ ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 08 सितंबर को वह रिश्तेदारी में गई हुई थीं और घर पर उनकी 16 वर्षीय पुत्री अकेली मौजूद थी। दो महिलाएं भीख मांगने के बहाने घर आईं। इनमें से एक महिला ने उनकी पुत्री को बातचीत में उलझा लिया जबकि दूसरी महिला घर के अंदर घुसकर चांदी का पायल, हाफ करधन, सोने के कान के झाला, चांद टीकी, मंगलसूत्र और नथुनी चोरी कर फरार हो गईं।
घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई।
आज 09 सितंबर को पुलिस टीम क्षेत्र भ्रमण कर रही थी, तभी महदेईया चौराहे पर एक संदिग्ध महिला दिखाई दी। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी गए चांदी के जेवर एक जोड़ी पायल और एक हाफ कमर करधनी बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम चंचला मण्डल पत्नी बापी मण्डल, निवासी बाली घाट थाना गाजोल, जिला मालदा (पश्चिम बंगाल), उम्र 28 वर्ष बताया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया।इस संबंध में थाना श्रीदत्तगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 101/2025 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल गुलशेर अली, महिला कांस्टेबल मोना देवी और आरती सिंह शामिल रहीं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है और लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!