Balrampur News: नाबालिग को भगाने के मामले में सहअभियुक्ता गिरफ्तार, मुख्य आरोपी है जेल में

Balrampur News: नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में सहअभियुक्ता हसीना खातून को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Pawan Tiwari
Published on: 6 Sept 2025 7:20 PM IST
Co-accused arrested in case of escape to minor, main accused is in jail
X

नाबालिग को भगाने के मामले में सहअभियुक्ता गिरफ्तार, मुख्य आरोपी है जेल में (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के थाना महराजगंज तराई पुलिस ने शनिवार को नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने इस प्रकरण में वांछित सहअभियुक्ता हसीना खातून पत्नी अब्दुल मबूद निवासी ग्राम पाटेश्वरी नगर, जयनगरा को कौवापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्ता को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा जा रहा है।

मामले के संबंध में जानकारी के अनुसार, थाना महराजगंज तराई क्षेत्र निवासी वादी ने 09 अगस्त 2025 को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विपक्षी उमेर अहमद उर्फ उमेद अहमद उनकी नाबालिग पुत्री को शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसला कर भगा ले गया है। इस मामले में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 64/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।

तहरीर दर्ज होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्य आरोपी उमेर अहमद उर्फ उमेद अहमद पुत्र अब्दुल मबूद निवासी ग्राम पाटेश्वरी नगर, जयनगरा को 12 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से ही उसकी पत्नी हसीना खातून इस मामले में सहअभियुक्ता के रूप में वांछित चल रही थी।शनिवार को मुखबिर खास से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने कौवापुर रेलवे स्टेशन से हसीना खातून को दबोच लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सहअभियुक्ता की गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया गया है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा समय-समय पर किए जा रहे ऐसे प्रयास अपराधियों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित हो रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों के अपहरण व उनसे जुड़े अपराधों पर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!