Lucknow News: ज्वैलरी शॉप में घुसकर सोनी की बाली पर किया हाथ साफ! लखनऊ पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के भूतनाथ मार्केट में रिद्धि ज्वेलर्स की दुकान से महिला ने चतुराई से 1 ग्राम सोने की बाली चोरी की। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर चोरी की बाली और मोटरसाइकिल बरामद की। पढ़ें पूरी खबर और जांच की विस्तृत जानकारी।

Hemendra Tripathi
Published on: 9 Aug 2025 9:46 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Jewelry Shop Theft Woman Steals Gold Earrings Police Arrest Husband-Wife Duo

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ मार्केट में बने गोल्ड न्यू प्लाजा में रिद्धि ज्वेलर्स नाम की ज्वेलरी शॉप में ज्वेलरी खरीदने पहुंची एक महिला ने 1 ग्राम सोने की बाली चोरी कर ली थी व मौके से फरार हो गई थी। इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस शातिर महिला चोर की तलाश में जुट गई, जिसके बाद शनिवार को इस घटना को अंजाम देने वाली गोमती नगर के विशाल खंड की रहने वाली निशा कुमारी कनौजिया और उसके पति प्रमोद कुमार कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई बाली और घटना को अनजान देने में इस्तेमाल हुई एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खंगालने शुरू किए थे सीसीटीवी फुटेज

इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित सर्राफा व्यापारी मयंक जैन की ओर से गाजीपुर थाने पर तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे व घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की जांच करते हुए शातिर महिला की तलाश शुरू की। जिसके बाद शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को वोडाफोन तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ में सामने आया है कि वह पहले भी इस प्रकार की घटनाएं अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अब इनके अपराधी के इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

झुमके देखने के लिए ज्वैलर्स की शॉप पर आई थी महिला

भूतनाथ मार्केट में मौजूद रिद्धि ज्वैलर्स के दुकानदार ने बताया कि आरोपी महिला ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुई थी और झुमके खरीदने के बात कहकर अलग-अलग वैरायटी के झुमके दिखाने को कहा था। दुकान पर वह आराम से झुमके देख रही थी कि इसी बीच वह बहाने से दुकान के बाहर चली गई और फिर वापस नहीं आई। बताया जाता है कि इस दौरान दुकान मालिक ने जब सोने के झुमको का स्टॉक चेक किया तो उसमें एक जोड़ी सोने की बालियां कम पाई गई। आनन फानन में उन्होंने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला महिला ने बड़ी चालाकी से झुमके चुराए और दुकान से फरार हो गई।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!