Lucknow News: ई-रिक्शा में बैठाकर उड़ाती थीं सोने की चेन! लखनऊ पुलिस ने शातिर 'महिला चोर गैंग' का पर्दाफाश, 4 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

Luclnow News: लखनऊ पुलिस ने क्राइम ब्रांच और मानकनगर थाना की संयुक्त कार्रवाई में ज्वेलरी चोरी और धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह की 4 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जो भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं को ई-रिक्शा में निशाना बनाकर सोने की चेन व गहनों की चोरी करती थीं। पुलिस ने चुराए गए गहनों की बिक्री की रकम व वाहन बरामद किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 19 July 2025 9:32 PM IST
Lucknow news
X

5 members of fake jewelry theft gang arrested in Lucknow police used to target women in e-rickshaws

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में अलग-अलग स्थान पर ई-रिक्शा में बैठी महिलाओं के साथ-साथ रह चलती महिलाओं को बहला सुशीला कर को बहला फुसला कर उनकी ज्वेलरी चोरी करने से जुड़ी अनेकों घटनाएं सामने आती हैं शहर में तेजी से बढ़ रही इन वारदातों के बीच राजधानी लखनऊ के पुलिस ने महिलाओं से चेन चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। लखनऊ पुलिस की सर्विलांस टीम और मानकनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 महिलाओं व एक पुरुष आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो रिक्शे में बैठी महिलाओं को निशाना बनाकर चेन छीन लेते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की चेन, 11,450 रुपये नकद और वारदात में प्रयुक्त एक कार बरामद की गई है। ये महिलाएं गोरखपुर, मऊ और आजमगढ़ की रहने वाली हैं और लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में सक्रिय थीं।

CCTV और कॉल डिटेल्स से चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस को पहली जानकारी तब मिली जब 3 जुलाई को संगीता देवी नाम की महिला ने मानकनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह ई-रिक्शा से जा रही थीं, तभी साथ बैठी महिलाओं ने उनकी सोने की चेन चोरी कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल्स खंगाली। इन्हीं सुरागों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें दबोच लिया गया।

4 महिलाओं समेत कुल 5 शातिर चोर हुए गिरफ्तार

पुलिस टीम ने बताया कि ई रिक्शा में बैठी महिलाओं से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सनोज नाम के अभियुक्त के साथ साथ मन्ती देवी, कविता देवी, ललिता देवी और बिन्दु देवी नाम की 4 अन्य महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इन महिलाओं के पास से एक सोने की चेन, 11,450 रुपये नकद और एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है, जिसका इस्तेमाल वारदात के लिए किया जा रहा था। पूछताछ में आरोपियों ने लखनऊ के अलावा अन्य जिलों में भी कई चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

रिक्शा में सवार होकर चोरी की वारदात को देती थीं अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया कि ये महिलाएं एक विशेष रणनीति के तहत काम करती थीं। ये खुद ई-रिक्शा में सवार होतीं और पहले से बैठी महिलाओं को अपना शिकार बनातीं। सफर के दौरान बातों में उलझाकर या भीड़भाड़ का फायदा उठाकर गहने चुरा लेती थीं। वारदात के बाद वे लोकेशन तुरंत बदल देती थीं ताकि पकड़े न जा सकें। इनके निशाने पर आमतौर पर बुजुर्ग या अकेली महिलाएं रहती थीं।

पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे, नेटवर्क की जांच जारी

मानकनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के महानगर, हसनगंज और मानकनगर थानों में पहले से चेन स्नैचिंग के चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह गैंग अन्य बड़े गिरोहों से तो नहीं जुड़ा है। मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!